
Patrika
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव. कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट एवं पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान पाई गई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधा
स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन पाइप लाइन से युक्त 30 बेड, पीकू वार्ड में 10 बेड तथा बाईपैप एवं वेंटिलेटर के 2 बेड हैं। पीकू वार्ड से संबंधित सभी दवाएं स्टोर में उपलब्ध पाई गई। लेकिन जिलाधिकारी को स्टोर में दवाओं एवं सामग्री का रखरखाव ठीक नहीं मिला। जिस पर जिला अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि स्टोर में दवाओं व अन्य सामानों का रखरखाव सुव्यवस्थित ढंग से तत्काल ठीक कराया जाए। बोले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध डी टाइप के 10 सिलेंडर मैनीफोल्ड से ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढ़ें
पीकू वार्ड को आकर्षक बनाए जाने के निर्देश
पीकू वार्ड व आक्सीजन प्लांट से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण करा ली जाए। पीकू वार्ड को बच्चों के हिसाब से डिजाइन और आकर्षण बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिससे बच्चे देखकर आकर्षित हो और उन्हें अच्छा लगे। एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में साफ-सफाई रखी जाये। मरम्मत की आवश्यकता हो तो वह भी करा लिया जाए। इस मौके पर सीएमओ डॉ सत्यप्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Published on:
26 Aug 2021 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
