21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2023-24: लाभ उठाने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन, जानें पात्रता की शर्तें

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2023-24 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट ऑनलाइन कर दी गई है। योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। योजना में भाग लेने की पात्रता और वेबसाइट के लिए लिंक पर क्लिक करें।

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2023-24: लाभ उठाने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन, जानें पात्रता की शर्तें

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2023-24: लाभ उठाने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन, जानें पात्रता की शर्तें

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2023-24 का पंजीकरण ऑनलाइन होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट का प्रयोग करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में पात्र व्यक्ति ऑनलाइन पंजीकरण करा कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाएं। योजना के अंतर्गत प्रतीक जोड़े पर 51 हजार रुपए खर्च किए जाते हैं। जिसमें नगद 35 हजार रुपए लड़की के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। 10 हजार रुपए की वैवाहिक सामग्री दी जाती है।

पात्रता की शर्तें

विवाह हेतु सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए कन्या की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए इच्छुक आवेदक को उम्र प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाण पत्र माना जाएगा। आय निवास प्रमाण पत्र तहसीलदार के द्वारा जारी किया गया हो इच्छुक व्यक्ति की आय दो लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

बैंक अकाउंट आधार कार्ड सीडिंग होना चाहिए

कन्या का बैंक अकाउंट आधार कार्ड की सीडिंग अनिवार्य है। स्टेफ्री मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए विधवा महिला की पुत्री, स्वयं विधवा, तलाकशुदा का पुनर्विवाह (जिनका कानूनी तलाक हुआ हो), दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, जो स्वयं दिव्यांग हो को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़े: रेल के डीजल इंजन से 1100 लीटर डीजल की चोरी, रेलवे पुलिस सीसीटीवी फुटेज कर रही चेक

इस वेबसाइट पर कराएं रजिस्ट्रेशन

पात्र व्यक्तियों को शासन की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने लोगों से अपील की कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण कराएं। जिससे शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उन्हें मिल सके।