उन्नाव

यूकेलिप्टस की डाल तोड़ना बच्चे को पड़ा भारी, मालिक ने पेड़ से बांधकर कर दी पिटाई, पुलिस ने की कार्रवाई

Children beaten for breaking eucalyptus branches, उन्नाव में यूकेलिप्टस पेड़ की डाल तोड़ने पर खेत मालिक ने मासूम बच्चे को पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद पुलिस में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Jul 09, 2025

Children beaten for breaking eucalyptus branches उन्नाव में यूकेलिप्टस की डाल तोड़ना मासूम बच्चे को भारी पड़ गया। जब खेत मालिक ने मासूम को पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई कर दी।‌ मौके पर खड़े लोगों ने जिसका फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने खेत मालिक को थाने पर बुलाया और उसका शांति भंग में चालान कर दिया। मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का है।

ये भी पढ़ें

सिंदूर देकर बोला- मेरे नाम की अपनी मांग में सजा ले, नहीं तो बाप-भाई सब खत्म, किशोरी ने की आत्महत्या

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की घटना

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोलहुवापुर गांव का रहने वाला 10 वर्षीय मासूम मंगलवार की दोपहर को खेत में गया था। इसी दौरान खेल-खेल में ही उसने यूकेलिप्टस की कुछ डालियां तोड़ ली। पेड़ की डाली तोड़ता देख खेत का मालिक सुरेंद्र यादव नाराज हो गया और उसने लड़के को पकड़ लिया। जिस रस्सी से पेड़ में बांध कर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बातचीत की।

दोनों पक्षों में हुआ समझौता

बांगरमऊ कोतवाली में शिकायती पत्र देकर पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई करने की मांग की। बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने सुरेंद्र यादव को मौके पर बुलाया। इसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई।‌ इसकें पहले दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने शांति भंग में सुरेंद्र यादव का चालान कर दिया। ‌

ये भी पढ़ें

कथावाचक की पिटाई का मामला: ब्राह्मण महासभा की आज होने वाली प्रेस वार्ता स्थगित, जानें क्यों?

Also Read
View All

अगली खबर