25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pulwama Target Killing: दिवाली में आना था, पत्नी और बच्चों को था इंतजार, आई मौत की खबर

पुलवामा में ईंट भट्ठा में काम करने वाला मजदूर दिवाली के अवसर पर घर आने की तैयारी कर रहा था। घर में भी बच्चे अपने पापा का इंतजार कर रहे थे। लेकिन आतंकवादियों की कायराना हरकत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। बच्चे कहते हैं पापा अब दिवाली में नहीं आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Pulwama Target Killing: दिवाली में आना था, पत्नी और बच्चों को था इंतजार, आई मौत की खबर

Pulwama Target Killing: दिवाली में आना था, पत्नी और बच्चों को था इंतजार, आई मौत की खबर

पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए मजदूर के घर में मातम छाया है। मृतक पुलवामा जिले के तुमची नौपोरा में ईंट भट्टे पर नौकरी करता थे। दिवाली में घर आने की तैयारी कर रहे थे। घर वालों को भी उनका इंतजार था। बच्चों में भी विशेष उत्साह था कि पापा उनके लिए जम्मू कश्मीर से कुछ लेकर आएंगे। लेकिन दिवाली के पहले हुई आतंकी घटना से परिवार वालों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। सभी एक दूसरे से लिपटकर बिलख रहे हैं।

बीते सोमवार को पुलवामा में आतंकी घटना हुई। जिसमें मुकेश पुत्र गंगा प्रसाद निवासी भटपुरा असोहा उन्नाव की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक मुकेश का भरा पूरा परिवार है। पत्नी कुसुमा के साथ बच्चे निशा, खुशी, पंकज, बलवीर सभी पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें: ट्रेन की पटरी पर रखा लोहे का बोर्ड, सतर्कता से टला बड़ा हादसा, पुलिस ने आरोपी पकड़ा तो खुला ये राज

दिवाली की तैयारी चल रही थी

कुसुमा ने बताया कि उनके पति पिछले 15 वर्षों से पुलवामा में काम कर रहे थे। दिवाली की तैयारी चल रही थी। पति दिवाली में घर आने वाले थे। लेकिन अब सब कुछ लुट गया। बच्चे भी पापा का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उनका शव आ रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर ढांढस बंधाने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो रो का बुरा हाल है।