
शहीद के परिजनों के बीच पहुंची पूर्व सांसद अन्नू टंडन, कहा- PM के पास श्रद्धांजलि देने के लिए दो शब्द नहीं
उन्नाव. जनपद के लाल अरविन्द विमल की वीरपूर्ण सहादत गौरवान्वित करने वाली है। किन्तु एक मां की दृष्टि से देखा जाये तो बेहद हृदय विदारक घटना है। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने शहीद अरविन्द विमल के घर पहुंचकर शहीद के परिजनों के बीच उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि ये बड़ी विडम्बना है कि देश के नौजवान सैनिक शहीद हो रहे है और देश के प्रधानमंत्री के पास नौजवानोें की वीर शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिये दो शब्द नहीं है। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने शहीद की मां को ढांढस बंधाते हुये कहा कि पारिवार के इस दुःख में वो पूरी तरह साथ हैं। जब भी शहीद अरविन्द का परिवार उन्हे याद करेगा वो पूरे मनोयोग से परिवार के लिये मौजूद रहेंगी।
शहीद अरविंद विमल की मां ने मोबाइल में कैद बचपन की यादों को दिखाया
शहीद की मां ने अन्नू टण्डन को उनके मोबाइल में मौजूद अरविन्द की यादों को दिखाया तथा अरविन्द के बचपन से ही देश में सेवा के प्रति लगन की इच्छा को भी उद्घाटित किया। गौरतलब है पूर्व सांसद अन्नू टंडन दूसरी बार शहीद परिवार के बीच पहुंची और उनका हालचाल पूछा इस मौके पर उन्होंने शहीद परिजनों को ढांढस बंधाया।
देश का मजबूत भविष्य आने वाली पीढ़ियों के ज्ञानवर्धक शिक्षा पर निर्भर
इसी क्रम में पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने मियागंज स्थित इंटर कॉलेज में पहुंचकर छात्र छात्राओं के बीच सोलर लाइट का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश का मजबूत भविष्य आने वाली पीढ़ियों के ज्ञानवर्धक शिक्षा पर आधारित होता है। ज्ञान का प्रकाश ही राष्ट्र को एकता अखंडता, सहिष्णुता व निरंतर प्रगति के रास्ते पर ले जाने में सहायक होता है। इसलिये भविष्य की पीढ़ियों को तैयार करने में समाज के हर स्तम्भ को महती भूमिका निभाना चाहिये। इस मौके पर उन्होंने आगामी वर्ष में बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करने वाले कक्षा 10 के विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में मदद करने हेतु सोलर लैम्प वितरण किया। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुये कहां कि आपका प्रगतिपूर्ण भविष्य जनपद को सम्मान दिलायेगा। उन्होंने इस वर्ष परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी। रामश्री इण्टर कालेज के प्रबंधक व्यास गौड़, प्राचार्य दीपक गौड़, झाड़ा आश्रम के मुख्य संत स्वामी नारायन, अनूप मेहरोत्रा, विवेक शुक्ला, डा. सूर्य नारायण यादव, मनीष गौड़, रसूलाबाद टाउन ऐरिया चेयरमैन नईमुद्दीन, श्यामा सिंह, हसीन, मो. यूनुस, विपिन त्रिपाठी, ज्ञानवेन्द्र सिंह, सगीर खां आदि लोग उपस्थित थे।
Published on:
01 Feb 2018 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
