
डीएम के निर्देश से विकास खंड कार्यालय में हलचल, एडीओ पंचायत पर लटकी कार्यवाही की तलवार
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव. मियागंज विकासखंड में एडीओ पंचायत के खिलाफ डीएम से शिकायत होने पर विकास भवन में हलचल मच गया। डीएम ने तत्काल सीडीओ और डीपीआरओ को फोन करके कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें
ब्लाक प्रमुख मियागंज ने बताया कि एडीओ पंचायत के खिलाफ जांच में घोर अनियमितताएं पाई गई थी। जिसमें बीडीओ ने सीडीओ और डीपीआरओ को पत्र भेजकर जानकारी दी थी। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। डीएम ने शिकायत मिलने पर तत्काल सीडीओ और डीपीआरओ से बातचीत कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस संबंध में डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सीडीओ ने भी कार्रवाई की बात दोहराई। खंड विकास अधिकारी मियागंज ने मुख्य विकास अधिकारी व डीपीआरओ को लिखे पत्र में अनियमितताएं पाए जाने के बाद एडीओ पंचायत अनिल राना से रिकवरी करने की संस्तुति की है।
Published on:
09 Oct 2021 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
