16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइकिल से उतारा, पेट्रोल छिड़का और युवती को जिंदा जला दिया…

गस्त करती पुलिस सोशल मीडिया पर फोटो डालने में मस्त, पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंची...

2 min read
Google source verification
Criminals burnt alive girl in Unnao crime up news

साइकिल से उतारा, पेट्रोल छिड़का और युवती को जिंदा जला दिया...

उन्नाव. ऐसा क्या हो गया कि जिले में अपराध अब और अपराधियों की बाढ़ सी आ गई। एक के बाद एक घटित घटनाएं पुलिस प्रशासन के मुंह पर जोरदार तमाचा है। गस्त करती पुलिस अपनी फोटो डालने में मस्त रहती है और अपराधी अपराध करके नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। अभी मगरवारा स्थित फैक्ट्री में अज्ञात महिला के शव का खुलासा नहीं हुआ था कि बारा सगवर थाना क्षेत्र के सतनी बाला खेड़ा गांव में अपराध की पराकाष्ठा सामने आई।

युवती को जिंदा जला दिया

सब्जी लेकर साइकिल से अपने घर जा रही किशोरी को कुछ अज्ञात युवक उठाकर ले जाते हैं और उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल) डालकर आग लगा देते हैं। देखते देखते किशोरी धू-धू कर जलने लगती है और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है। घटना की जानकारी 100 नंबर पर दी जाती है। मौके पर स्थानीय थाना पुलिस भी पहुंचती है। पुलिस अधीक्षक के पहुंचने की भी संभावना है। पुलिस प्रशासन में कहने को हड़कंप भी मच सकता है। लेकिन पुलिस के लिए सब कुछ चलता है से ज्यादा कुछ नहीं है। मृतका के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और मां अर्ध विक्षिप्त बताई जाती है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए

बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव सतनी बाला खेड़ा की साप्ताहिक बाजार से वापस आ रही लगभग 16 वर्षीय किशोरी मोनी पुत्री स्वर्गीय संगठन प्रसाद के साथ दुर्दांत अपराधियों ने हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है साइकिल से वापस हो रहे किशोरी को अज्ञात युवक उठा ले जाते हैं और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में जाते जाते उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा देते हैं। देखते-देखते मोनी आग की लपटों में गिर जाती है और इधर-उधर भागने लगती है। घटनास्थल पर जगह-जगह आग का असर दिखाई पड़ रहा है। लेकिन उसे बचाने वाला कोई नहीं था। जब तक लोग मौके पर पहुंचते और आग बुझाने का प्रयास करते मोनी समाज के सामने एक सवाल खड़ा करके जलने के बाद वह शांत हो चुकी थी। मोनी की मौत कहने को कहा जा सकता है पुलिस के मुंह पर जोरदार तमाचा है। लेकिन इस प्रकार के ना जाने कितने तमाचे पुलिस के मुंह पर पढ़ चुके हैं। लेकिन उसकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आ रहा है। पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


फैक्टरी के अंदर अज्ञात महिला की हत्या का भी नहीं हुआ खुलासा

विगत 20 फरवरी को जनपद मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर मगरवारा स्थित फैक्ट्री के अंदर एक अज्ञात महिला का शव मिला था। जिसे भी दरिंदों ने बेदर्दी से मारा था। मौके पर जींस, चप्पल, हेलमेट सहित अन्य काफी चीजें पुलिस को मौके पर बरामद हुई थी। लेकिन 2 दिन बीतने के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। ताबड़तोड़ वाली घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठना जायज है। लेकिन इससे पुलिस बल को कोई फर्क नहीं पड़ता। सोशल मीडिया पर गस्त करती पुलिस फोटो शेयर करने में मस्त है और अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं।