
उन्नाव में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के समय डीसीएम चालक और क्लीनर टायर बदल रहे थे। उसी समय ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। मृतक बलरामपुर और सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे। घायल की पहचान नहीं हो सकी है। घटना सोहरामऊ थाना क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। लखनऊ कानपुर राजमार्ग भल्ला फार्म तिराहे के पास डीसीएम का टायर पंचर हो गया। ड्राइवर महमुदुल रहमान निवासी कब्बापुर महाराजगंज बलरामपुर, श्रवण कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी सिरसिया बढ़नी चाका भवानीगंज सिद्धार्थनगर टायर बदल रहे थे। इसी समय पीछे से आए ट्रक ने डीसीएम में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महमुदुल रहमान और श्रवण कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।
घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर स्थित भल्ला फार्म तिराहे से एक सड़क कालूखेड़ा की तरफ जाती है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में भर्ती कराया गया है। जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोहरामऊ पुलिस ने बताया कि पारिवारिक जनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
15 May 2025 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
