13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूडा कॉलोनी की छज्जा गिरने की घटना, मरने वालों की संख्या हुई 3, तीन घरों का इकलौता चिराग बुझा

उन्नाव में डूडा कॉलोनी का छज्जा तीन युवकों का भार नहीं सह सका है और वह टूट गया। हादसे में शामिल तीनों युवकों की एक-एक कर मौत हो चुकी है।  

less than 1 minute read
Google source verification
डूडा कॉलोनी की छज्जा गिरने की घटना, मरने वालों की संख्या हुई 3, तीन घरों का इकलौता चिराग बुझा

डूडा कॉलोनी की छज्जा गिरने की घटना, मरने वालों की संख्या होगी 3, तीन घरों का इकलौता चिराग बुझा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में डूडा ने कॉलोनी बनाई थी। जन्मदिन मनाने पहुंचे तीन दोस्त छज्जा पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान छज्जा टूट गया। जिससे तीनों दोस्त तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरे। घटना में 2 की पहले ही मौत हो चुकी है। गंभीर रूप से घायल तीसरे ने भी दम तोड़ दिया।

जिला नगरीय विकास अभिकरण ने 2010 में सदर कोतवाली के लोधन हार में कॉलोनी बनाई। जहां पर बीते 19 फरवरी को तीन दोस्त बर्थडे पार्टी मनाने गए थे। तीसरी मंजिल के छज्जा पर खड़े होकर तीनों दोस्त सेल्फी ले रहे थे। दोस्तों का भार छज्जा सह नहीं सका और टूट गया। तीनों नीचे आ गिरे।

तीसरी मंजिल से गिरे थे तीन दोस्त

लगभग 35 फुट ऊंचाई से गिरने के बाद दिलीप और संदीप की मौत हो गई थी। अभिषेक शुक्ला पुत्र राम जी शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके पेट में गंभीर चोट लगी थी। परिजन ने बताया कि अभिषेक का ऑपरेशन भी हुआ था, जो सफल रहा। लोगों को पहचानने भी लगा था। लेकिन कानपुर के प्राइवेट अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: सरसों के खेत में युवती का अर्धनग्न मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

मृतक अभिषेक की मां की हालत भी बिगड़ी

अभिषेक की मौत के बाद मां बदहवास हो गई है। परिजनों के अनुसार अभिषेक के पिताजी तीन भाई है। तीन भाइयों के बीच सात बेटियों हैं। अभिषेक तीन घरों का इकलौता चिराग था। अभी एक बहन की शादी होना बाकी है। मौत की खबर मिलते ही मां पागल सी हो गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में अभिषेक के शव का इंतजार हो रहा है।