
Patrika
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बहुत जल्द इलेक्ट्रिक विकेल फर्राटा भरेंगे जिसके लिए यूपी डा 40 स्थानों पर चार्जिंग प्वाइट बना रही है। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। उल्लेखनीय प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सरकार का ध्यान जा रहा है। यूपीडा ने शासन की मंशा के अनुरूप सबसे पहले लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे को इस कार्य के लिए चुना है।
यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर चार्जिंग प्वाइट बनाने जा रही है। यूपीडा के अनुसार लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर 40 चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। जहां पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज होंगे। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सेंटर कि खास बात यह रहेगी कि यहां पर कोई कर्मचारी नहीं होगा। प्रीपेड सेवा के माध्यम से सुविधा मिलेगी। वाहन चालक को डिजिटल माध्यम से भुगतान करना पड़ेगा। यूपीडा के अनुसार लखनऊ और आगरा के टोल के पास चार्जिंग प्वाइंट होगा। एक चार्जिंग पॉइंट पर दो इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के चलने से एक तरफ जहां प्रदूषण पर लगाम लगेगी। वहीं दूसरी तरफ आवागमन सस्ता हो जाएगा। यूपीडा के अधिकारी ने बताया कि जरूरत के हिसाब से चार्जिंग सेंटर की संख्या बढ़ाई जा सकती है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे प्रबंधक रवीद्र गाडबोले ने कहा कि शासन से स्वीकृति मिल चुकी है । स्थान का चयन किया जा रहा है। जल्दी ही इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सेंटर काम करने लगेगा।
Published on:
26 Aug 2021 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
