
जनपद में चिप सोना, बहार सूर्या, सिंदूरी किस्म के आलू के बीज से बदलेगी किसानों की किस्मत
उन्नाव. जनपद में आलू की पैदावार से किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए कई वैरायटी लाई गई हैं। जिनमें चिप सोना, बहार, ख्याति, सूर्या, सिंदूरी, तारकेश्वर नाम शामिल है। इस संबंध में बातचीत करने पर आलू बीज प्रभारी ने बताया कि किसानों में चिप सोना की डिमांड ज्यादा है जिसमें मिठास नहीं होती है। इसकी फसल कम होती है। उन्होंने कहा कि आलू की सबसे अच्छी पैदावार ख्याति में होती है। प्रति हेक्टेयर लगभग 500 कुंटल आलू की पैदावार होती है।
किसान पहुंचने लगे निराला उद्यान
धान की फसल काटते किसान आलू की फसल की तैयारी करने लगेगा लेकिन इसके पहले हुआ आलू के बीज को सुरक्षित रखना चाहता है इस संबंध में बातचीत करने पर किसानों ने बताया कि अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में आलू की बुवाई शुरू हो जाएगी। माखी थाना क्षेत्र के 10 गांव से आए रघुवीर ने बताया कि वह चिप्सोना ले जाएंगे खासियत पूछने पर उन्होंने बताया कि खाने में आलू अच्छी होती है इसमें मिठास नहीं होती है। भंडारण ने भी कोई परेशानी नहीं होती है।
सहायक उद्यान निरीक्षक ने बताया
सहायक उद्यान निरीक्षक व आलू इंचार्ज गौरव कटियार ने बताया कि जनपद में चिप सोना, बहार, सूर्या, सिंदूरी, ख्याति किस्म के आलू के बीज है। आलू का वितरण आगामी 16 अक्टूबर से शुरू होगा देरी से शुरू होने के संबंध में उन्होंने बताया कि बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव के कारण जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी गई है जिससे निराला उद्यान उन्नाव बीच के बेचने के कार्य प्रभावित हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 400 क्विंटल आलू का बीज उपलब्ध है और अधिक डिमांड की गई है। कीमत के संबंध में उन्होंने बताया कि 3150 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से आलू का बीज बेचा जाएगा जो पिछले साल की तुलना में लगभग 2 गुना है। आलू के बीज और खुले बाजार में बिक रहे आलू की कीमत लगभग बराबर है। उन्होंने कहा कि किसानों से आलू के बीज बनाने की भी अपील की जा रही है।
Published on:
09 Oct 2020 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
