1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

200 से ज्यादा परिवार यहां नहीं मना पाएंगे होली, बीजेपी सांसद के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे सभी

हाथ जोड़कर खड़ा हुआ फुटपाथ का दुकानदार सांसद साक्षी महाराज से लगाई गुहार...

2 min read
Google source verification
Footpath shopkeeper meet Sakshi Maharaj against Administration action

200 से ज्यादा परिवार यहां नहीं मना पाएंगे होली, बीजेपी सांसद के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे सभी

उन्नाव. क्या फुटपाथ पर व्यापार करके जीवन यापन करने वाले को जीने का अधिकार नहीं है। शासन ने फुटपाथ पर कार्य करने वालों को ऐसी कौन सी सुविधा दे दी, जिसे वह छीन रहा है। फुटपाथ पर काम करने वाले शासन की गलत नीतियों का नतीजा है। इसके बाद भी शासन-प्रशासन फुटपाथ पर व्यापार करके जीवन यापन करने वालों उजाड़ने में तनिक भी नहीं हिचकता है। त्योहार के कुछ दिन पूर्व दो सैकड़ा से ज्यादा फुटपाथ दुकानदारों की दुकानें गिरा दी। किसी दुकान में रखा फ्रिज टूटा, तो किसी का कंप्यूटर सिस्टम और अन्य विक्रय संबंधी समान।


त्योहार के पहले हटाया गया अतिक्रमण अनुचित

समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव ने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं कही जा सकती। अभियान चलाने के पहले उन्हें फुटपाथ के दुकानदारों को नोटिस देना चाहिए। ऐसे समय जब त्योहार सर पर हो। इस संबंध में बातचीत करने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि लगातार जाम की खबरें आ रही थी। जिसके कारण अभियान चलाया गया। त्योहार से ज्यादा महत्व प्रशासनिक आवश्यकता की होती है। प्रशासन के निर्देशानुसार यह कार्य किया गया। अब यहां यक्ष प्रश्न उठता है कि क्या नगर पालिका के जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारी इस बात की गारंटी देंगे कि भविष्य में यहां कोई दुकान नहीं लगेगी। यदि लगती है इसकी जवाबदेही किसकी होगी।


आज रो रहा है फुटपाथ दुकानदार

इस संबंध में बातचीत के दौरान अनिल कुमार ने बताया कि उनके दुकान में रखा फ्रिज को JCB मशीन के द्वारा तोड़ दिया गया। यही स्थिति पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित चाय की दुकान वाले की है। वह बार-बार यही कहते हुए रो रहा था कि वह अपने घर के बच्चों का निवाला कैसे पूरा करेगा। त्योहार के पहले उसे उजाड़ दिया गया। इस प्रकार के लगभग 2 सैकड़ा से ज्यादा लोग हैं जिनके दुकानें पुजारी गई हैं। जिनमें फोटोकॉपी, सब्जी विक्रेता, साइकिल रिपेयर, कॉपी किताबों के विक्रेता, अखबारों के विक्रेता, पान की दुकानें आदि लगाने वाले शामिल है।

प्रशासनिक कार्रवाई ने होली की खुशियों से किया वंचित

राजेश कुमार का कहना था कि त्योहार के पूर्व दुकानदारों व उनके परिवार वालों को होली की खुशियों से वंचित नहीं करना चाहिए। अपने परिवार के सदस्यों और छोटे मासूम बच्चों के पेट भरने के लिए परेशान फुटपाथ दुकानदारों ने क्षेत्रीय सांसद साक्षी महाराज से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से उन लोगों को आर्थिक रुप से काफी नुकसान हुआ है। आज फुटपाथ पर दुकान रखकर परिवार का भरण पोषण करने वाले दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। सांसद साक्षी महाराज ने फुटपाथ पर से उजाड़े के दुकानदारों को मदद का आश्वासन दिया है।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग