
उन्नाव. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पति ने अलग अलग तरीके से आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पहली घटना में पति अपने पत्नी से झगड़ा कर फांसी पर लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली, तो दूसरा मरने वाला दामाद अपने सास ससुर से पीडि़त था। उसने मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। आनन फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। मरने से पहले उसने अपने सास-ससुर को घटना का जिम्मेदार बताया। घटना के बाद घर में मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दमाद ने कहा सास-ससुर से तंग आकर लगाई आग
दोनों ही घटनाओं में एक बात की समानता थी कि दोनों अपने ससुराल वालों से पीडि़त थे। एक घटना में गंभीर रूप से जले व्यक्ति ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, यदि मुझे कुछ हो जाए उसके पूरी जिम्मेदारी मेरे ससुर की है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेम गंज में 28 वर्षीय कैलाश ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां कैलाश की मौत हो गई। घटना के संबंध में मरने से पहले कैलाश ने बताया कि उसने स्वयं आग लगाई है। कारण के विषय में उसने बताया कि ससुराल वालों की वजह से उसने आग लगा ली। सास ससुर उसे बहुत परेशान करते थे। यदि मुझे कुछ हो जाए तो उन्हें सजा होनी चाहिए।
पत्नी से फोन पर बातचीत के बाद लटक गया फांसी पर
वहीं दूसरी घटना गंगाघाट थाना क्षेत्र के के मोहल्ला कंचन नगर की है। उक्त मोहल्ला निवासी प्रेम कुमार (30) की पत्नी से मोबाइल पर बातचीत हुई। बातचीत के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि प्रेम कुमार की पत्नी ज्योति अपने तीन साल की बेटी के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए मायके लखनऊ गई थी। जहां से उसने फोन पर प्रेम कुमार के साथ बातचीत के दौरान अपशब्द कहे। जिससे वह क्षुब्द हो गया था और उस ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिंदा नगर चौकी पुलिस थाना गंगाघाट ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक प्रेम कुमार 6 भाइयों में सबसे छोटा था। मां की पहले ही मौत हो चुकी थी।
Published on:
24 Feb 2018 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
