2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कराया गरीबों की आंखों का मुफ्त इलाज, देखें फोटो

संसाधनों व पैसे के अभाव में आज भी गांव के निर्धन बुजुर्ग मोतियाबिन्द की समस्या से इलाज के अाभाव में रोशनी गवां देते हैं।

2 min read
Google source verification
unnao

अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने मैं अग्रणी भूमिका निभाने वाली अन्नू टंडन ने आज एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाया

unnao

109 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सीतापुर के आंख अस्पताल भेजा।

unnao

पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने मोतियाबिंद के आपरेशन के लिये चयनित मरीजों को कम्बल, तौलिया, बर्तन भेंट कर सीतापुर आई हास्पिटल में इलाज के लिये बस द्वारा रवाना किया।

unnao

पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने न्यूरो की समस्या के कारण आंखों की गम्भीर रोग से ग्रसित भरहा समसपुर गाँव की 15 वर्षीय बेटी सुशीला मौर्या के इलाज के लिये मशहूर न्यूरो सर्जन डा. छाबड़ा से विमर्श कर इलाज की व्यवस्था कराई। जिससे उसकी आंखों का उचित इलाज हो सके।

unnao

नेत्र शिविर के विषय में जानकारी देते हुये एच.एन.डी.सी. ट्रस्ट के प्रबंधक विवेक शुक्ला ने कहा कि पूर्व सांसद अन्नू टण्डन द्वारा आयोजित नेत्र शिविर पूर्णतया निःशुल्क है।

unnao

इसमें 882 मरीजां के आंखों की जांच हुई। मरीजों के लिये शिविर में मुफ्त दवा, भोजन, चश्मा आदि की व्यवस्था अन्नू टण्डन द्वारा की गयी तथा मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिये 109 मरीजों को चयनित किया गया।

unnao

इसमें 882 मरीजां के आंखों की जांच हुई। मरीजों के लिये शिविर में मुफ्त दवा, भोजन, चश्मा आदि की व्यवस्था अन्नू टण्डन द्वारा की गयी तथा मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिये 109 मरीजों को चयनित किया गया।

unnao

इनका आपरेशन सीतापुर आई हास्पिटल के सुयोग्य चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश