
अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने मैं अग्रणी भूमिका निभाने वाली अन्नू टंडन ने आज एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाया

109 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सीतापुर के आंख अस्पताल भेजा।

पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने मोतियाबिंद के आपरेशन के लिये चयनित मरीजों को कम्बल, तौलिया, बर्तन भेंट कर सीतापुर आई हास्पिटल में इलाज के लिये बस द्वारा रवाना किया।

पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने न्यूरो की समस्या के कारण आंखों की गम्भीर रोग से ग्रसित भरहा समसपुर गाँव की 15 वर्षीय बेटी सुशीला मौर्या के इलाज के लिये मशहूर न्यूरो सर्जन डा. छाबड़ा से विमर्श कर इलाज की व्यवस्था कराई। जिससे उसकी आंखों का उचित इलाज हो सके।

नेत्र शिविर के विषय में जानकारी देते हुये एच.एन.डी.सी. ट्रस्ट के प्रबंधक विवेक शुक्ला ने कहा कि पूर्व सांसद अन्नू टण्डन द्वारा आयोजित नेत्र शिविर पूर्णतया निःशुल्क है।

इसमें 882 मरीजां के आंखों की जांच हुई। मरीजों के लिये शिविर में मुफ्त दवा, भोजन, चश्मा आदि की व्यवस्था अन्नू टण्डन द्वारा की गयी तथा मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिये 109 मरीजों को चयनित किया गया।

इसमें 882 मरीजां के आंखों की जांच हुई। मरीजों के लिये शिविर में मुफ्त दवा, भोजन, चश्मा आदि की व्यवस्था अन्नू टण्डन द्वारा की गयी तथा मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिये 109 मरीजों को चयनित किया गया।

इनका आपरेशन सीतापुर आई हास्पिटल के सुयोग्य चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा।