
अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद भीड़
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में चार पुत्रों की दर्दनाक मौत के बाद पिता ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुत्रों की मौत से गम में आकर उन्होंने यह कदम उठाया है। जिला अस्पताल में दरोगा और सिपाही मौजूद है। घटना बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा माजरा रौतापुर का है।
बीते 19 नवंबर को फर्राटा पंखे से करंट लगने से वीरेन्द्र कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद के चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसमें मयंक, हिमांशी, हिमांक, मानशी शामिल है। पोस्टमार्टम के बाद सभी बच्चों का बीते 20 नवंबर को अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। चार बच्चों की मौत से घर में मातम छाया है। चूल्हा भी नहीं जल रहा है।
चार बेटे बेटियों की मौत के बाद गम में डूबे पिता वीरेंद्र कुमार ने आज जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। भाई ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष बारासगवर ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी से वीरेंद्र को सीएचसी बीघापुर में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। मौके पर दरोगा और कांस्टेबल को भी मौजूद है। वीरेंद्र की हालत खतरे से बाहर है।
Published on:
21 Nov 2023 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
