24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल जीवन मिशन के पाइप के साथ चार चोर गिरफ्तार, तीन कन्नौज के और एक बिहार राज्य का रहने वाला

Jal Jeevan Mission pipes theft उन्नाव में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब जल जीवन मिशन के पाइप चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक डीसीएम पाइप बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में तीन कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र और एक बिहार राज्य के भागलपुर का रहने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
चोरी के पाइप के साथ खड़े अभियुक्त

Jal Jeevan Mission pipes theft उन्नाव में पुलिस ने जल जीवन मिशन के पाइप से भरा डीसीएम बरामद किया है। जिसे नहर के किनारे से चोरी किया गया था। यह पाइप जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों के लिए मंगाये गए थे। पकड़े गए अभियुक्तों में तीन कन्नौज और एक बिहार राज्य का रहने वाला है। सभी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। चोरी के पाइप जल जीव मिशन के है। जिन्हें घर-घर पानी पहुंचाने के लिए नहर किनारे गिराया गया था।

यह भी पढ़ें: तालाब किनारे कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, मधुमक्खियों के हमले से युवक की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर जल पहचाने के लिए पाइपलाइन डाले जा रहे हैं। बीते 24-25 की रात में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गुरधरी नहर के किनारे से पाइप चोरी कर लिए गए। सूचना मिलने पर सक्रिय हुई सफीपुर कोतवाली पुलिस ने घेर बंदी की और आज 27 जनवरी को सलींद रोड पर स्थित बाग से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से डीसीएम में लदा पाइप भी बरामद कर लिया गया। जिसमें जल जीवन मिशन के 30 पाइप लदे हुए थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

गिरफ्तार अभियुक्तों में राकेश पाल पुत्र मानसिंह निवासी बगियाहार थाना सौरिक, कन्नौज, अंकुर पाल पुत्र राजपाल निवासी नगला भूटा थाना सौरिख कन्नौज, आमोद पाल पुत्र रावेंद्र सिंह पाल निवासी हजरतपुर थाना सौरिख कन्नौज, उदय कुमार पुत्र दुख्खा मण्डल निवासी एमजेरी रत्तीपुर बैरिया थाना नाथनगर, भागलपुर, बिहार शामिल है। जिनके खिलाफ बीएनएस की संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक कल राम यादव कांस्टेबल जितेंद्र नादर सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।