
उन्नाव। जनपद में श्री गणेश महोत्सव का उत्साह उल्लास और स्वागत किया जा रहा है। ढोल नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा का नमन किया जा रहा है जनपद के विभिन्न हिस्सों मैं धूमधाम भक्ति भाव हर्षोल्लास के साथ गणेश पूजन किया जा रहा है इस मौके पर भक्ति भाव के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया जा रहा है जिसमें रामचरितमानस का अखंड पाठ भजन संध्या और भंडारे आदि का आयोजन शामिल है। नगर क्षेत्र के साथ शुक्लागंज मौरावां बांगरमऊ पुरवा अचलगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्ति भाव से प्रथम पूज्य श्री गणेश की पूजा अर्चना की जा रही है।
विघ्न हरण को ग्रामीणों ने बुलाया
शंकरपुर रामलीला मैदान में ग्रामीणों के सहयोग से भक्तिभाव से भगवान गजानन की स्थापना की गई गाजे-बाजे व पूजा अर्चना के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। सात दिवसीय कार्यक्रम में विघ्न हरण को ग्रामीणों ने बुलाया है। ग्रामीणों में पूर्ण विश्वास है कि विघ्नहरण सबकी विपदाओं को हरेंगे। 7 दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव में विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पूजा अर्चना के दौरान गोपाल त्रिवेदी, ओम नरायन त्रिवेदी परिवार सहित सम्मिलित हुए। इस मौके पर संयोजक ऋषी त्रिवेदी, अनुराग त्रिवेदी, श्याम जी गुप्ता, गोलू, राजेश अवस्थी, दीपक, शुभम् अवस्थी, कल्लू, गोविन्दे, धीरज सहित सैकड़ो लोगो पूजा अर्चना में भाग लिया। इसी प्रकार शहर के विभिन्न हिस्सों में गणेशमहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मोती नगर, आवास विकास कॉलोनी, सिविल लाइन, गांधीनगर में विघ्नहर्ता का भव्य दरबार सजाया गया है। जहां भक्ति भाव और विधि विधान से प्रथम पूज्य श्री गणेश की पूजा अर्चना की जा रही है। रात मैं हुई मुसलाधार बारिश ने विघ्नहर्ता का स्वागत किया।
मौरावा में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश महोत्सव
मौरावाँ के हिलौली ब्लाक क्षेत्र के ग्राम लउवा में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। सात दिवसीय गणेश महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक विनोद दीक्षित ने बताया कि गणेश महोत्सव का शुभारंभ रामचरित मानस के अखंड पाठ से शुरू हुआ गणेश महोत्सव कार्यक्रम में आज राजतिलक के साथ संपन्न होगा। राजतिलक मृदुल शैलानी एण्ड पार्टी लखनऊ द्वारा संपन्न कराया जाएगा। जबकि 28 अगस्त रूद्राभिषेक, 29 अगस्त माँ दिव्य शक्ति जागरण पार्टी कानपुर भजन संध्या, 30 अगस्त कत्थक नृत्य अयोध्या प्रशाद मिश्र का आयोजन किया जाएगा। आगामी 31 अगस्त को बाबा जय गुरूदेव सत्संग एंव भण्डारा के साथ जवाबी कीर्तन पंकज बवाली लखनऊ व दीपू प्रसिद्व संघ कीर्तन पार्टी जगतपुर रायबरेली के बीच सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में मुख्यरूप से आशिष दीक्षित , सुनील मिश्रा, दीक्षित , नीरज सोनी, धर्मेन्द्र रावत , राम शंकर रावत , सुशील कुमार, श्रीकान्त वर्मा , राम प्रकाश सविता , भइय्यन सविता , प्रमोद दीक्षित , बउवा दीक्षित आदि सैकड़ो भक्त भगवान विध्नहर्ता श्री गणेश के आगमन पर ढोल नगाड़ो के साथ स्थापना मे सम्मिलित रहे। जिसमे पुरोहित राम गोपाल शास्त्री ने पुजा अर्चना कराते हुये स्थापना का कार्यक्रम संपन्न कराया ।
Published on:
26 Aug 2017 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
