24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा भाग चलने का बना रही थी दबाव, प्रेमी ने की हत्या, जाने कैसे दिया वारदात को अंजाम

उन्नाव में 15 वर्षीय छात्रा प्रेमी पर भाग चलने का दबाव बना रही थी। इस पर प्रेमी ने साजिश रच कर अपने दोस्त साथ मिल उसकी हत्या कर दी। हत्या में को दुर्घटना का रूप देने के लिए दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। एसपी ने घटना का खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification
छात्रा भाग चलने का बना रही थी दबाव, प्रेमी ने की हत्या, जाने कैसे दिया दुर्घटना का रूप

छात्रा भाग चलने का बना रही थी दबाव, प्रेमी ने की हत्या, जाने कैसे दिया दुर्घटना का रूप

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीते 23 फरवरी को 15 वर्षीय किशोरी का क्षत-विक्षत शव मिला था। जिसकी मौत वाहन की टक्कर से हुई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण के साथ गैंगरेप में मामला दर्ज किया था।

एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 19 वर्षीय पिंटू रावत पुत्र लीला रावत निवासी परियर थाना सफीपुर का मृतिका से प्रेम संबंध था। 22 फरवरी को व्हाट्सएप चैट और काल के माध्यम से मिलने के लिए बुलाया था।

यह भी पढ़ें: जातिगत जनगणना को लेकर साक्षी महाराज का बड़ा बयान, बोले सभी की होनी चाहिए

व्हाट्सएप के माध्यम से आधी रात बुलाया

बद्री प्रसाद कॉलेज के सामने छात्रा को गाड़ी में बैठा लिया। सुनसान इलाके में ले गया। जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसी बीच मृतिका के बड़े पापा का फोन मोबाइल पर आया। जिससे दोनो डर गए। छात्रा घर जाने से इंकार करते हुए भगा ले जाने का दबाव बनाया।

साथ भागने का छात्रा ने बनाया था दबाव

एसपी ने बताया कि भागने का दबाव बनाए जाने के बाद पिंटू रावत ने छात्रा को रास्ते से हटाने का निश्चय किया। इसमें उसने अपने दोस्त रोहित को भी शामिल किया। जो उसी की ओमनी चलाता था। करोवन बांध के पास छात्रा को हटाने का प्लान बनाया।

हत्या को दिया दुर्घटना का रूप, दो गाड़ियों से रौंदा

पुलिस अधीक्षक के अनुसार परियर बाजार स्थित दीपिका साड़ी सेंटर के पास छात्रा को उतार दिया। प्लान के मुताबिक जैसे ही रोड पार करने लगी। वैसे ही पिंटू ने अपनी कार से धक्का मार दिया। जिससे छात्रा कार के नीचे आ गई। पीछे से ओमनी ने भी उसे रौंद दिया। छात्र की मौके पर मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी लोगों को हुई।

पुलिस ने हत्या में शामिल कार भी बरामद कर लिया

हत्या में शामिल दोनों ही आरोपियों के साथ दोनों गाड़ियों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सफीपुर के साथ स्वाट टीम प्रभारी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।