
उन्नाव-शुक्लागंज-कानपुर के सड़क मार्ग के यात्रियों को मिली एयर कंडीशन ई-बस, न्यूनतम किराया ₹5 अधिकतम ₹30
कानपुर से उन्नाव के बीच यात्रा करने वालों को योगी शासन की तरफ से बड़ी राहत दी गई है। जब कानपुर को 8 नई ई-बस मिली है। जिनका संचालन कानपुर से उन्नाव के बीच होगा। यह बसें बड़ा चौराहा से उन्नाव टैक्सी स्टैंड तक चलेंगी। जो पूरी तरह वातानुकूलित हैं और इनका किराया भी टेंपो से कम है। इतना ही नहीं बड़ा चौराहा से शुक्लागंज होते हुए उन्नाव के बीच आने वाले स्थानों पर छोटे-छोटे स्टेशन भी बनाए गए हैं। जिससे बीच में उतरने वाले यात्रियों को भी अब एयर कंडीशन बसों का आनंद मिलेगा। यहां या बात उल्लेखनीय है कि लखनऊ कानपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेनों के संचालन बंद होने के बाद दिल्ली यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन्हें सड़क के रास्ते आना जाना पड़ता है।
बड़ा चौराहा से शुक्लागंज होते हुए यह बसें उन्नाव आएंगी। कानपुर में इन बसों का स्टॉपेज मेघदूत होटल, कंपनी बाग चौराहा, झाड़ी बाबा, जयपुरिया क्रॉसिंग में रखा गया है। जबकि उन्नाव में गंगा घाट थाना, नेहरू नगर, धोबिन पुलिया, मरहला चौराहा, सहजनी, मिर्जा टेनरी, मगरवारा, गोकुल बाबा, अकरमपुर, कुंदन रोड, करोवन मोड़ और अंतिम स्टेशन उन्नाव टैक्सी स्टैंड रहेगा।
कानपुर से उन्नाव के बीच का किराया इस प्रकार
बस के किराए को भी अन्य साधनों से कम रखा गया है। 0 से 3 किलोमीटर तक के बीच का किराया ₹5, 3 से 6 किलोमीटर का किराया ₹10, 6 से 10 किलोमीटर का किराया ₹15, 10 से 14 किलोमीटर का किराया ₹22 और 14 से 19 किलोमीटर की दूरी का किराया ₹30 रखा गया है। उल्लेखनीय है आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ-कानपुर के बीच ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। लखनऊ से उन्नाव और कानपुर के बीच चलने वाले लोगों को भी अब राहत मिलेगी। गर्मी के मौसम में अब सड़क पर चलने वाले यात्रियों को एयर कंडीशन बसों का आनंद मिलेगा। इससे प्रदूषण भी कम होगा।
Published on:
25 Aug 2022 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
