30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: विधायकों को बनाया गया बीजेपी कार्यालय दिवस अधिकारी, दूर होगी कार्यकर्ताओं की समस्या

Good news for BJP workers उन्नाव बीजेपी जिलाध्यक्ष के जारी कैलेंडर में सभी छह विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्षा, ब्लॉक प्रमुखों, पार्टी पदाधिकारियों के लिए दिन आवंटित किया गया है। जो कार्यालय में कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे। देखें मोबाइल नंबर सहित जारी किया गया कैलेंडर-

2 min read
Google source verification
बीजेपी कार्यालय में बोलते जिलाध्यक्ष अनुभव अवस्थी

Good news for BJP workers उन्नाव बीजेपी जिला कार्यालय में सप्ताह के सभी सात दिन जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। सांसद जिले में रहने के दौरान किसी भी दिन कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को समय देंगे। एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी रामचंद्र प्रधान अपनी उपलब्धता के अनुसार कार्यालय पर समय देंगे। जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी और जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा अपने कैलेंडर जारी किया है। इसमें यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि संगठन के पदाधिकारी और संबंधित क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही कार्यालय प्रभारी और सह कार्यालय प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें: 11 IPS का तबादला: हरीश चंदर बने पुलिस उपमहानिरीक्षक, जोगेंदर कुमार पुलिस आयुक्त प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने बताया कि सोमवार को मोहान विधायक बृजेश रावत कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे। जबकि मंगलवार को पुरवा विधायक अनिल सिंह, बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, बृहस्पतिवार को सदर विधायक पंकज गुप्ता और अरुण सिंह मौजूद रहेंगे।

आशुतोष शुक्ला रविवार को कार्यालय दिवस अधिकारी

जबकि शुक्रवार को। श्रीकांत कटियार और पुत्तीलाल गौतम, शनिवार को बंबा लाल दिवाकर, रविवार को आशुतोष शुक्ला कार्य में मौजूद रहेंगे। इनके साथ पार्टी के पदाधिकारी की भी अलग-अलग नियुक्ति की गई है। जिनमें जिला महामंत्री, जिला मंत्री, जिला उपाध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी, जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ, जिला संयोजक आईटी, जिला व्यवस्था प्रमुख, जिला कार्यालय मंत्री आदि शामिल है।

जिले के ब्लॉक प्रमुख भी होंगे शामिल

क्षेत्र के विधायक के साथ संबंधित विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख को भी उपस्थित रहना होगा। जिसमें सरोसी विकासखंड की सुशीला देवी, बिछिया से नीरज गुप्ता, सफीपुर से निर्मला रावत, असोहा से आनंद गुप्ता, पुरवा से सतीश चौधरी, सुमेरपुर से ज्ञानेंद्र सिंह, मियागंज से धर्मेंद्र सिंह, सिकंदरपुर करण से प्रेम सिंह चंदेल, बीघापुर से पुष्पा देवी, गंज मुरादाबाद से संध्या पटेल, फतेहपुर 84 से मनोज निषाद, बांगरमऊ से सुनीता दिवाकर, हिलौली से दिलीप दीक्षित शामिल है।‌

कार्यालय की जिम्मेदारी बांटी गई

जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल को कार्यालय प्रभारी, जिला संयोजक श्रमिक प्रकोष्ठ नवीन सिंह और सुशील तिवारी को कार्यालय सह प्रभारी बनाया गया है। मोबाइल नंबर के साथ सभी विधायकों, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के नाम की सूची जारी की गई है