
उत्तर प्रदेश के उन्नाव 13 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन सभी कार्यालय, फैक्ट्री, दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। सार्वजनिक अवकाश के बदले साप्ताहिक अवकाश के दिन काम नहीं लेने का भी आदेश दिया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत आगामी 13 मई को वोट डाले जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने अपने आदेश में बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चतुर्थ चरण में मतदान 13 मई को होगा। मतदान दिवस के दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश 14 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1981 के अंतर्गत दिया गया है। किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक प्रतिष्ठान, ऐसे अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों का मताधिकार का प्रयोग किए जाने के उद्देश्य से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उन्नाव में कल 6 विधानसभा है। जिनमें 162 बांगरमऊ, 163 सफीपुर, 164 मोहान, 165 उन्नाव, 166 भगवंतनगर, 167 पुरवा हैं। जहां पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ प्रमुख सचिव श्रम को भी यह पत्र भेजा है।
Published on:
06 May 2024 07:19 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
