
ननिहाल आया नाती कुएं में गिरा, बचाने के लिए उतरे नाना, दोनों की हुई मौत
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव. सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरावां गांव में नाना के यहां आया 3 साल का मासूम कुएं में गिर गया। बचाने के लिए दौड़े नाना रस्सी के साथ कुएं में कूदे। लेकिन वह भी नहीं निकल पाए। जब तक दोनों को बाहर निकाला जाता, उनकी मौत हो चुकी थी। लेकिन जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया। इस बीच लगभग 5 घंटे तक नाना और नाती कुए के अंदर ही रहे। जहरीली गैस ने बचाव और राहत कार्य में बाधा खड़ी की। एसडीआरएफ को भी बुलाया गया था। डीएम और एसपी सहित कई थानों की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई थी।
यह भी पढ़ें
सोमवार देर शाम की घटना
बीते सोमवार की देर शाम घर के सामने खेल रहा विनायक (3) पुत्र मनोज निवासी गोसाईगंज लखनऊ कुएं में गिर पड़ा। जिस को बचाने के लिए उसके नाना नवल किशोर सैनी (50) भी कुएं में कूद पड़े। लेकिन जहरीली गैस के कारण वह भी निकल नहीं सके। इसी बीच गांव निवासी बतल्लू को रस्सी के सहारे कुएं में उतारा गया। लेकिन सांस लेने में दिक्कत के कारण उसे भी अपने कदम वापस खींचने पड़े। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिसे देखते हुए कई थानों की पुलिस भी बुला ली गई।
डीएम एसपी भी पहुंचे मौके पर
डीएम एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम बचाव के लिए आपस में बातचीत करते रहे। जबकि शुक्लागंज से आई गोताखोर की टीम ने कुएं में उतर कर नाना और नाती को बाहर निकाला। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया है। इधर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को पहले से ही तैयार रखा गया था। डीएम ने कहा घटना की जानकारी के विषय में शासन को रिपोर्ट भेजी है। नियमानुसार आर्थिक मदद दी जाएगी।
एसडीआरएफ ने कदम पीछे पीछे गोताखोर को मिली सफलता
एसडीआरएफ के जवान कुए में उतरने के लिए आपस में विचार विमर्श से ही कर रहे थे। जहरीली गैस के कारण किसी जवान की हिम्मत नहीं पड़ रही थी। जबकि शुक्लागंज से पहुंची 8 गोताखोरों की टीम के सदस्यों में से एक ने साहस दिखाया। गोताखोर जाहिद हुसैन ने कुएं में उतर कर नाना और नाती को बाहर निकाला। वहीं दूसरी तरफ दोनों को निकालने में हो रही देरी के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त भी हो गया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Published on:
14 Sept 2021 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
