
मांगलिक कार्य के लिए करने जा रहै हैं गेस्ट हाउस की बुकिंग, तो यह जरूर पूछ लें, नहीं तो हो सकती है मुसीबत
उन्नाव. यदि आप गेस्ट हाउस में मांगलिक कार्य करने जा रहे हैं तो यह जानकारी करना आवश्यक है कि उनके यहां CCTV लगे हैं कि नहीं और यदि लगे हैं तो चल रहे हैं या केवल खानापूरी में ही शो पीस बने हैं। अधिकांश गेस्ट हाउस में सीसी कैमरे गेस्ट हाउस मालिकान अपनी सुविधा के अनुसार लगवाते हैं ना कि आने वाले मेहमानों की सुविधा के अनुसार। बाद में जब पता चलता है तो काफी देर हो चुकी होती है और गेस्ट हाउस बुक करने वाले या फिर आने वाले मेहमान नुकसान उठा चुके होते हैं। इस तरह के कई प्रकरण सामने आ चुके हैं। कहीं से नगद पैसा गायब होता है। तो कहीं से मोटरसाइकिल चोरी हो या फिर महिलाओं के जेवरात पर हाथ की सफाई हो जाती है। घटना के बाद में मुकदमे की दो पन्ने के अतिरिक्त पीड़ित को कुछ नहीं मिलता है। यहां यह बात बताना आवश्यक है कि डायल 100 ज्यादा विश्वास करना धोखे भरा होता है। जहां घटना के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच पाती है। इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि डायल हंड्रेड मैं 8:00 बजे सूचना देने के बाद रात लगभग 11:00 बजे फोन पर पुलिस पूछती है कि आपकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई।
सुरक्षा का महत्वपूर्ण अंग CCTV
विगत रविवार की देर रात लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बीएन पार्टी लॉन मैं अपनी बुआ के लड़के के तिलक उत्सव में शामिल होने गए अनुराग शुक्ला निवासी आवास विकास कॉलोनी सदर कोतवाली की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। इस संबंध में अनुराग शुक्ला ने बताया कि गेस्ट हाउस का गार्ड ने अपने सामने मोटरसाइकिल खड़ी करवाई थी और आधा घंटा के अंदर मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है। इस संबंध में जानकारी की जाती है तो गेस्ट हाउस के मैनेजर के साथ गार्ड भी संदिग्ध नजर आते हैं। मामले की पूछताछ के दौरान वह कभी हां तो कभी ना कर देते हैं। सीसी कैमरे के विषय में पूछने पर गेस्ट हाउस के मैनेजर ने बताया कि अंदर लगे हैं। बाहर कोई भी CC कैमरा नहीं लगा है।
चोरी-लूट की वारदातों से लोगों में दहशत
इसी प्रकार की एक घटना गांधी नगर रायबरेली मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस में हुई। जहां से मांगलिक कार्यक्रम के लिए लाई गई नकदी व जेवर सहित लगभग तीन लाख का माल एक झटके में गायब हो जाता है। सीसी कैमरे यहां पर भी जवाब दे जाते हैं। और लगभग 2 माह बाद भी उक्त मामले का खुलासा नहीं हो पाया। शुक्लागंज मैं विगत रविवार की ही रात रागिनी गुप्ता निवासी गोपीनाथ पुरम थाना गंगाघाट शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी। अभी वह राधा कृष्णमंदिर वाली गली पहुंची थी कि पीछे से लुटेरों ने आवाज दी और सोने के हार में झपट्टा मार नौ दो ग्यारह हो गए। महिला ने चिल्लाना शुरू किया। परंतु लुटेरे फुर्र हो गए। ज्यादातर मामलों में महिलाएं लूट की घटना को परिवार वालों को बताने की जगह दवा जाती है।
बिना किसी ID कार्ड के कार्य करते हैं सुरक्षा गार्ड
सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन बैठ कर करके प्रतिष्ठान मालिकों को तमाम दिशा निर्देश दे चुकी है। व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वामी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसी कैमरे लगा चुके हैं। परंतु गेस्ट हाउस मालिकान अपनी सुविधा के अनुसार CC कैमरा लगवाते हैं। यही स्थिति कुछ बी एन पार्टी लान में दिखाई पड़ा। मैनेजर पूछताछ के दौरान बार-बार यही कहता रहा सीसी कैमरे लगे हैं। लेकिन बाहर लगे होने की बात पर वह कहता अंदर लगे। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि सुरक्षा गार्डों को कोई आइडेंटी कार्ड भी गेस्ट हाउस संचालक की तरफ से नहीं दिया गया है। कैमरे न होने के होने के कारण लुटेरे साफ बच निकलते हैं और लूट के शिकार हुए मेहमान हाथ मलते रह जाते हैं। उनके हाथ में मुकदमे के दो पन्ने रहते हैं। जिन्हें देखकर वह उस समय को कोसता है, जब वह घर से मांगलिक कार्य में भाग लेने के लिए निकला था।
Published on:
20 Feb 2018 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
