16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP heavy rain alert बादलों के गड़गड़ाहट और झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से राहत, जानें सात दिनों का मौसम

Heavy rain with thunder उन्नाव में अचानक मौसम में करवट बदला और आज फुटकर में जमकर बारिश हुई। बीच में हवा तेज हवा भी चली।‌ अगले 7 दिनों तक बारिशों का मौसम रहेगा। तापमान में भी कमी आएगी।

2 min read
Google source verification
उन्नाव में झमाझम बारिश (फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब)

फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब

Heavy rain with thunder आईएमडी के अनुसार मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, नजीबाबाद होते हुए कानपुर से गुजर रही है। जो बंगाल की खाड़ी तक जाएगी। जिसका असर कानपुर मंडल के जिलों में भी पड़ेगा। उन्नाव में आज दोपहर झमाझम बारिश हुई इस दौरान बादलों की गड़गड़ाहट भी सुनाई पड़ी। जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली सुबह से बादलों की आंख मिचौली चल रही है। फुटकर में जगह हो रही बारिश से तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों तक छुटपुट बारिश होती रहेगी। 14, 15 और 16 जुलाई को झमाझम बारिश होगी। गांधीनगर, पीतांबर नगर, आवास विकास, मोती नगर, डीएसएन कॉलेज रोड, जिला अस्पताल, शिवनगर, राजेपुर, सिविल लाइन सहित अन्य इलाकों में आज बारिश हुई।

कैसा रहेगा उन्नाव में आज का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार आज दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है। आकाशीय बिजली गिरने के साथ बादल गरजने और बारिश होने की भी जानकारी दी गई है। दोपहर 2 बजे के बाद अचानक बारिश शुरू हुई। इस दौरान बादलों का शोर भी सुनाई पड़ा। रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। इस दौरान उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। तेज हवा चलने की संभावना है। रात में 50 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

कैसा रहेगा 11 जुलाई का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। दोपहर के बाद बादल गरजने की जानकारी दी गई है। इस दौरान तेज हवा चलने के साथ 60 प्रतिशत बारिश भी हो सकती है। पूर्व उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। देर रात भी बादल गरजने की संभावना है? इस दौरान झमाझम बारिश होगी।

कैसा रहेगा उन्नाव में 14 जुलाई तक का मौसम श?

उन्नाव में शनिवार 12 जुलाई का तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 60 प्रतिशत बारिश हो सकती है। यही स्थिति रविवार की रहेगी। सोमवार 14 जुलाई का तापमान 27 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है और 72 प्रतिशत बारिश हो सकती है।

17 जुलाई तक के मौसम का हाल

जबकि 15 जुलाई मंगलवार और 16 जुलाई बुधवार का तापमान 27 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 73 प्रतिशत बारिश हो सकती है। गुरुवार 17 जुलाई का तापमान 27 डिग्री से 31 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है और 70 प्रतिशत बारिश होने की संभावना बताई गई है।