31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम की मार से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, गंगा का जलस्तर बढ़ा, दीवाल नीचे दबकर विद्य की मौत

- तापमान में गिरावट, गर्मी से मिली राहत, बारिश 120 मिलीमीटर दर्ज, जिलाधिकारी ने एसडीएम को लिखी चिट्ठी  

2 min read
Google source verification
मौसम की मार से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, गंगा का जलस्तर बढ़ा, दीवाल नीचे दबकर विद्य की मौत

Patrika

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जलभराव से लेकर बिजली समस्या के रूप में कठिनाई लोगों के सामने आई बीते 2 दिनों से हुई बारिश का असर पूरे जिले में दिखाई पड़ा। बारिश 120 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। सड़क पर बारिश के कारण सन्नाटा पसर गया। लोग घरों में दुबके रहे। वह जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए पत्र जारी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि समस्त राजस्व निरीक्षक और लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में रहकर पूरे घटनाक्रम पर नजर रखेंगे।

यह भी पढ़ें

ननिहाल आया नाती कुएं में गिरा, बचाने के लिए उतरे नाना, दोनों की हुई मौत

गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई मोहल्ले में घुसा पानी

बीते 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश का असर गंगा के जलस्तर पर भी दिखाई पड़ा। गंगा का जलस्तर 111.200 दर्ज किया गया। पानी बढ़ने से गंगा कटरी के कई मोहल्लों में गंगाजल घुस गया। जिसमें आलमनगर, रविदास नगर, शक्तिनगर, सीताराम कॉलोनी, बालू घाट, मनोहर नगर, इंदिरा नगर, सीताराम कॉलोनी, चंपा पुरवा, गोताखोर कॉलोनी शामिल है। जिला प्रशासन ने बीती रात अनाउंसमेंट करवा कर कटरी क्षेत्र के प्रभावित लोगों को राहत बचाव केंद्र ओपीजेडी कॉलेज या फिर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा। आज सुबह से बारिश ना होने के कारण लोगों को राहत महसूस हुई। लेकिन तापमान में काफी अंतर दिखाई पड़ रहा है। डीएम ने शासन के निर्देश पर आज विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया था।

दीवार के नीचे दबकर वृद्धा की मौत

इधर नवाबगंज से एक दुखद खबर सामने आई। जहां पर विकास खंड के गांव बगाहरी में कच्ची दीवार गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई। मृतिका बिटाना (80) पत्नी गंगा प्रसाद घर के अंदर घुसे पानी को निकाल रही थी। उसी समय कच्ची दीवार भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवारी जन लेकर सीएचसी नवाबगंज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मृतक पुत्र ने राजाबाग चौकी प्रभारी को दी। वहीं एक अन्य घटना में औरास थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी सरिता (20) पत्नी सूरज कच्ची कोठरी में सो रही थी। अचानक छत भरभरा कर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी प्रकार की एक अन्य घटना हसनगंज क्षेत्र के रामपुर अकोली गांव में हुई जहां नसीर पुत्र अजीम छत गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।