
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान महंगाई भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। खाद्य पदार्थ के दामों में भारी उछाल देखी जा रही है। जिसमें अरहर दाल, गेहूं, चावल, तेल आदि शामिल है। थोक व्यापारी के बयान भी चौकाने वाले हैं। उनका कहना है कि 4 जून के बाद मार्केट का अनुमान लगाया जा सकता है। फिलहाल अभी स्थिति गंभीर है। अभी चुनावी मौसम है। जमाखोरी करने की चर्चा है। व्यापारी मन मुताबिक दाम ले रहे हैं।
सबसे ज्यादा महंगाई गेहूं में देखने को मिल रहा है। इस समय जब गेहूं का सीजन चल रहा है। गेहूं 2600 रुपए कुंतल पहुंच गया है। जबकि 12-15 दिन पहले 2200-2250 रुपए था। यही स्थिति चावल की है। 12 दिन पहले 1250 रुपए बिकने वाली द्वारका गोल्ड चावल की बोरी अब करीब 14 सौ रुपए पहुंच गया है। यह बोरी 30 किलो की आती है।
सरसों का तेल जो 110 रुपए किलो बिक रहा था। अब 140 रुपए किलो बिक रहा है। 160 रुपए किलो बिकने वाला अरहर दाल अब 180 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। फुटकर व्यापारी अनूप तिवारी ने बताया कि कैसरगंज स्थित थोक बाजार के व्यापारी 4 जून का इंतजार कर रहे हैं। कहते हैं इसके बाद ही बाजार को समझने की जरूरत है। फिलहाल जैसा चल रहा है चलने दें।
Published on:
27 May 2024 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
