20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 अक्‍टूबर को लखनऊ में क्या होने वाला है? प्रदेश भर से लाखों की संख्या में पहुंचेंगे शिक्षामित्र

प्रदेश भर के शिक्षा मित्र लखनऊ के इको गार्डन में एक बार फिर इकट्ठा हो रहे हैं। जहां से वह अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष ने यह जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
इको गार्डन में इकट्ठा होंगे शिक्षामित्र

शिक्षामित्र का 'लखनऊ चलो' को लेकर बैठक

उत्तर प्रदेश का शिक्षामित्र एक बार फिर लखनऊ के इको गार्डन में धरना प्रदर्शन करने की बड़ी योजना बना रहा है। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शिक्षामित्रों की बैठकों का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षामित्र की प्रमुख मांगों में नियमितीकरण कारण है। संगठन का शिक्षामित्र साथियों का मान सम्मान वापस दिलाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने शिक्षामित्र से अपील की कोई भी साथी निराश ना हो। प्रदेश संगठन संघर्ष में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। ‌

मियागंज ब्लाक में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुधाकर तिवारी ने कहा कि शिक्षामित्र की प्रमुख मांग में समान कार्य के लिए समान वेतन, अध्यापक को मिलने वाली सुविधा शिक्षामित्रों को भी मिले, मेडिकल अवकाश आदि शामिल है। 18 अक्टूबर को लखनऊ के इको गार्डन में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से शिक्षा मित्र इकट्ठा होंगे। धरना को सफल बनाने के लिए जिले के सभी विकास खंडों में बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने धरना को सफल बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें: Unnao news: मंदिर में पूजा कर रहे भक्त की धर्म विशेष के युवक ने की डंडे से पिटाई, पुलिस एक्शन में

केंद्र सरकार ने बजट जारी किया

सुधाकर तिवारी ने बताया कि सभी ब्लॉक में इकाई का भी गठन किया जा रहा है। ब्लॉक से लेकर प्रदेश तक संगठन शिक्षामित्रों के हित के लिए लड़ाई लड़ेगी। केंद्र सरकार ने शिक्षामित्र के मानदेय के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को बजट दे दिया है। अगले सप्ताह किसी भी समय खाते में मंडे ई ट्रांसफर कर दिया जाएगा।