
शिक्षामित्र का 'लखनऊ चलो' को लेकर बैठक
उत्तर प्रदेश का शिक्षामित्र एक बार फिर लखनऊ के इको गार्डन में धरना प्रदर्शन करने की बड़ी योजना बना रहा है। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शिक्षामित्रों की बैठकों का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षामित्र की प्रमुख मांगों में नियमितीकरण कारण है। संगठन का शिक्षामित्र साथियों का मान सम्मान वापस दिलाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने शिक्षामित्र से अपील की कोई भी साथी निराश ना हो। प्रदेश संगठन संघर्ष में कोई कमी नहीं छोड़ेगा।
मियागंज ब्लाक में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुधाकर तिवारी ने कहा कि शिक्षामित्र की प्रमुख मांग में समान कार्य के लिए समान वेतन, अध्यापक को मिलने वाली सुविधा शिक्षामित्रों को भी मिले, मेडिकल अवकाश आदि शामिल है। 18 अक्टूबर को लखनऊ के इको गार्डन में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से शिक्षा मित्र इकट्ठा होंगे। धरना को सफल बनाने के लिए जिले के सभी विकास खंडों में बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने धरना को सफल बनाने की अपील की।
केंद्र सरकार ने बजट जारी किया
सुधाकर तिवारी ने बताया कि सभी ब्लॉक में इकाई का भी गठन किया जा रहा है। ब्लॉक से लेकर प्रदेश तक संगठन शिक्षामित्रों के हित के लिए लड़ाई लड़ेगी। केंद्र सरकार ने शिक्षामित्र के मानदेय के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को बजट दे दिया है। अगले सप्ताह किसी भी समय खाते में मंडे ई ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Published on:
30 Sept 2023 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
