10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरी शादी का विरोध करने पर दिया तीन तलाक, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

पहली औरत को दूसरा निकाह करने का विरोध करने पर पति ने तलाक तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया...

2 min read
Google source verification
Husband give triple talaq to first wife in Unnao UP hindi news

दूसरी शादी का विरोध करने पर दिया तीन तलाक, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

उन्नाव. तीन तलाक को जैसे-जैसे रोकने की कवायद चल रही है। वैसे वैसे इस तरह के मामले और ज्यादा सामने आते जा रहे हैं। तलाकशुदा महिलाएं मुखर होकर सामने आ रही हैं और अपनी बात रख रही है। इसी प्रकार का एक प्रकरण सफीपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। जहां पहली औरत को दूसरा निकाह करने का विरोध करने पर पति ने तलाक तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में तलाकशुदा महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे भी हैं। तलाकशुदा महिला अपने बच्चों के साथ दर दर की ठोकरें खा रही हैं। इस संबंध में उसने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसके पूर्व विदेश से फोन पर तलाक तलाक तलाक और उसके बाद परिजनों और गांव वालों के दबाव में फिर निकाह के मामले में शामिल महिला कई माह बीतने के बाद भी पुलिस अधिकारियों की चौखट पर हाजिरी लगा रही है। परंतु उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।


दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जगतापुर गांव निवासी गुलफशा पुत्री फहीम ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसका निकाह 8 वर्ष पूर्व सफीपुर के शहीद गांव निवासी मुमताज पुत्र इंतजार से मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। जिससे एक बेटी जिसकी उम्र 2 साल है और 6 माह का एक बेटा भी है। गुलफशा ने बताया कि उसके पति ने चोरी छिपे दूसरी महिला से निकाह कर लिया। उसे इस बात की जानकारी होने पर पति मुमताज से विरोध किया। विरोध करना इतना महंगा पड़ा कि पति ने तीन बार तलाक कहकर संबंध विच्छेद कर लिया और बच्चों सहित उसे घर से निकाल दिया। गुलफशा ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही है। गुलफशा ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में न्याय की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने उसे उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।


तलाक पीड़ित महिला को नहीं मिल रहा न्याय

इसी प्रकार का एक मामला बिहार थाना क्षेत्र के भगवंत नगर सवाइन गांव का मामला सामने आया था। उक्त गांव निवासी नहीं वसीमा आज दर-दर की ठोकरे खा रही है। उसने बताया कि 2008 उसकी शादी गांव के ही रहने वाले जलालुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन से हुई थी। शादी के बाद से ही लगातार जलालुद्दीन उसे प्रताड़ित कर रहा था। इसके बाद समसुद्दीन अरब कंट्री चला गया। जहां से उसने उसे तलाक तलाक तलाक कहकर संबंध विच्छेद कर लिया। उसके बाद से वह लगातार दर दर की ठोकरे खा रही है। उसे कहीं से भी न्याय नहीं मिल रहा है। आज भी वह पुलिस अधीक्षक की चौखट पर हाजिरी लगा रही है और न्याय से कोसों दूर है। उसके समझ में नहीं आ रहा उसे न्याय कब तक मिलेगा।