
सात फेरों के साथ दिया वचन ने किया पूरा, पत्नी की मौत के बाद पति ने भी तोड़ा दम
उन्नाव. 70 बसंत पार कर चुके वृद्ध अपनी पत्नी की मौत में कुछ इस कदर टूटा कि उसकी भी सांस की डोर टूट गई। कहां वह पत्नी की अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहा था कहां खुद ही मौत की नींद में सो गया। बताया जाता है पत्नी की मौत से दुखी पति गश खाकर गिर पड़ा। जब तक लोग डॉक्टर के पास ले जाते उसकी मौत हो चुकी थी। एक मौत से दुखी परिवारीजन उबर भी नहीं पाए थे कि एक और मौत ने उन्हें अंदर तक तोड़ कर रख दिया। घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पति पत्नी की मौत की खबर जैसे ही गांव में पहली ग्रामीण भी ग़मों में डूब गए। गांव के बाहर ही दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के दो पुत्र और चार पुत्रियां है। जिनमें दोनों पुत्र और एक पुत्री की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक की सभी बेटियों की शादी हो चुकी है और सभी अपने अपने ससुराल में है। पत्नी की मौत से दुखी पति की भी मौत की खबर ने गांव वालों को मातम में डाल दिया। लोगों में चर्चा है पत्नी के गम में पति ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की मौत ने गांव वालों को झकझोर दिया।
औरास थाना क्षेत्र की घटना
मामला उन्नाव जनपद के औरास थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर पश्चिमबाव का है। उक्त गांव निवासी लीलावती (70) पत्नी संतु मौर्य विगत एक माह से बीमार चल रही थी। विगत मंगलवार को लीलावती की तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। लीलावती की मौत से संतु टूट गया। वह अंदर ही अंदर टूट रहा था। अपनी पत्नी लीलावती के अंतिम संस्कार के लिए संतु तैयारी कर रहा था। इसी बीच वह गश खाकर गिर पड़ा। संतु के गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया। जब तक लोग संतो को उठाकर डॉक्टर के पास ले जाते तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। संतु की मौत से परिवारीजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। एक साथ दो लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया।
परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि संतु मौर्य के दो बेटे थे। जिसमें बड़े बेटे की मौत 22 साल पहले हो गई थी जबकि दूसरे बेटे की मौत भी 13 साल पहले हो चुकी है। परिजनों की माने तो दोनों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई थी। परिजनों ने बताया कि संतु की चार बेटियां थी। जिनमें सभी की शादी हो चुकी है। एक छोटी बेटी माता पिता के साथ रहती है। जिस का रो-रोकर बुरा हाल था। संतु और लीलावती की मौत ग्रामीणों के जवान पर है जहां एक तरफ पारिवारिक संबंधों में लोग खटास की चर्चा करते हैं। वही लीलावती की मौत के गम में पति संतु का दम तोड़ना चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग गमगीन होकर पति पत्नी की मौत पर परिवारीजनों को ढांढस बंदा रहे थे।
Published on:
18 Jul 2018 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
