26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD UP weather alert: आकाशीय बिजली गिरने व मूसलाधार बारिश की चेतावनी, पेड़ से दूर रहें

लखनऊ से सटे क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है। आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज आंधी और मूसलाधार बारिश हो सकती है। कानपुर हाईवे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
IMD UP weather alert: आकाशीय बिजली गिरने व मूसलाधार बारिश की चेतावनी, पेड़ से दूर रहें

IMD UP weather alert: आकाशीय बिजली गिरने व मूसलाधार बारिश की चेतावनी, पेड़ से दूर रहें

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बार फिर मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ से सटे क्षेत्रों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हैं। यहां पर भी सावधान किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह बादल गरजने के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने की आशंका बताई गई है। पेड़ के नीचे या लोहे के स्ट्रक्चर के पास ना खड़े होने की सलाह दी गई है।

आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह बादल गरजने के साथ मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना है। उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। रात को भी छिटपुट गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। तेज हवा भी चल सकती है।

4 जुलाई का मौसम

शुक्रवार का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिन में छिटपुट गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम में उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर दिखाई पड़ेगा। रात में भी बादल गरजने के साथ बारिश होने की जानकारी मिल रही है।

यह भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा का अपहरण के बाद गैंगरेप, 4 पर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ कानपुर हाईवे के लिए जारी किया गया अलर्ट

लखनऊ कानपुर हाईवे पर चलने वालों के लिए विशेष रूप से सावधान किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। इसलिए पेड़ या किसी लोहे के स्ट्रक्चर के नीचे ना खड़े होने की सलाह दी गई है। लखनऊ से सटे सोहरामऊ, मौरावां, कालूखेड़ा, मोहान, बांगरमऊ सहित अन्य क्षेत्रों के रहने वालों को सावधान किया गया है।