23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Influenza in Unnao; 2 बच्चों में पाए गए एच3एन2, सीएमओ ने कहीं यह बातें

Influenza in Unnao: सीएमओ ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में एंटीवायरल मौजूद है। दो बच्चों में H3N2 वायरस पाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Influenza in Unnao; 2 बच्चों में पाए गए एच3एन2, सीएमओ ने कहीं यह बातें

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में इनफ्लुएंजा वायरस ने दस्तक दी है। यहां पर 2 मरीज इन्फ्लूएंजा के मिले हैं और यह दोनों बच्चे हैं। इस संबंध में सीएमओ ने बताया कि प्रभावित परिवार में शामिल सभी लोगों की ट्रेसिंग की गई है। दोनों ही बच्चे ठीक होने के बाद पॉजिटिव आए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन्फ्लूएंजा के के प्रतिवर्ष मौसम बदलने पर होते हैं। इस वर्ष भी सर्दी खांसी बुखार के मामले आ रहे हैं। जिले में इन्फ्लूएंजा एच3एन2 (h3n2) के दो मामले आए हैं। डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि 2 बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था।

केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था सैंपल

सीएमओ ने बताया कि जिनके जांच सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था। जिला अस्पताल से इन बच्चों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रभावित परिवार के घरों के लोगों की भी ट्रेसिंग कराई गई है। किसी में भी सिंप्टोमेटिक लक्षण नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: श्री दुर्गा मंदिर में माता का स्वरूप दिन में तीन बार बदलता है

जिले में पर्याप्त संख्या में एंटीवायरल

जिसके कारण परिवार के किसी सदस्य की सैंपलिंग नहीं कराई गई है। लेकिन परिवार के सभी सदस्यों को एंटीवायरल दबा दे दी गई है। उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह एक सामान्य बीमारी है। उन्होंने कहा कि एंटीवायरल दवाएं स्वास्थ विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में है। यदि एच3एन2 मरीज मिलते हैं तो उनका उपचार किया जाएगा।