15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सक्रिय, राहत केंद्र का भी संचालन, 24 घंटे करेगा काम

प्रमुख सचिव चिकित्सा अनुभाग उत्तर प्रदेश के आदेश पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जो 24 घंटे काम करेगा। यहां से लोगों को राहत भी प्रदान की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सक्रिय, राहत केंद्र का भी संचालन, 24 घंटे करेगा काम

एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सक्रिय, राहत केंद्र का भी संचालन, 24 घंटे करेगा काम

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बार फिर एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सक्रिय किया गया है। प्रमुख सचिव चिकित्सा अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर यह कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। जो डीएम कार्यालय के पन्नालाल हाल में संचालित होगा और 24 घंटे काम करेगा। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र कुमार ने यह आदेश जारी किया है। इसके साथ ही कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी के नाम व मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। तीन शिफ्टों में कोविड कंट्रोल रूम काम करेगा। सुबह 6 बजे से 2 बजे तक, 2 से 10 और 10 से 6 की शिफ्ट बनाई गई है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के आदेश के अनुसार 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच रणवीर सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम को प्रभारी कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 8445868329 है। लैंडलाइन नंबर 0515 2820707, 0515 2820256 सहित कई अन्य नंबर है। इसके साथ ही सहायक नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी शामिल है। जिनके मोबाइल नंबर क्रमशः 9453004117 और 9454465443 है।

यह भी पढ़ें: जिले की पहली महिला अग्निवीर भारतीय नौसेना के लिए चयन, किया गया सम्मानित

अपने आदेश में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया है कि कंट्रोल रूम राहत केंद्र के रूप में भी काम करेगा। नामित अधिकारियों और कर्मचारी को आदेशित किया गया है कि निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर अपनी ड्यूटी करेंगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। टेलीफोन पर आने वाली सूचनाओं को रजिस्टर पर लिखेंगे तथा तत्काल समस्या के समाधान कराएंगे। इस संबंध में समय-समय पर अपने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराएंगे।