20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए भरें ऑनलाइन फॉर्म, इस तारीख के पहले करें आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख की घोषणा भी हो गई है। डीएम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को फॉर्म भरवाने को लेकर निर्देशित किये हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 (JNVST) का कार्यक्रम जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो चुकी है। अंतिम तारीख के पहले आवेदन पत्र भरने के लिए जिले के इच्छुक छात्रों से अपील की गई है। ‌ नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से प्रवेश होता है। इच्छुक छात्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन निशुल्क है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पिछले वर्ष से अधिक 10 प्रतिशत अधिक आवेदन भरे जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें: अयोध्या के बाद कन्नौज: भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बड़ा बयान, मोइन खान के बाद नवाब यादव, सपा का असली चरित्र

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन पत्र मांगे गए। कक्षा 6 से नवोदय विद्यालय में एडमिशन होता है। जिसके लिए आवेदन https://navodaya.gov.in पर ऑनलाइन किया जा सकता है। NVS Admission Form 2025 ऑनलाइन भर सकते हैं। जो पूरी तरह निशुल्क है। ‌‌ आवेदन 16 सितंबर तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। छात्र नवोदय विद्यालय में प्रवेश की शर्तिया है कि छात्र जिस जिले में कक्षा 5 का की पढ़ाई पढ़ रहा है इस जिले से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है ।‌ जिस जिले का में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है वहीं के निवासी को आवेदन करने की अनुमति है। 

क्या कहते हैं जिलाधिकारी? 

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा है कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक व पात्र विद्यार्थी निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी अभियान चला कर गत वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें।