उन्नाव. कानपुर महानगर से सटे शुक्लागंज से बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए भोले के भक्तों का पहला जत्था निकला। हर हर महादेव के नारे के बीच जय बाबा बर्फानी कहते हुए भक्तगण उत्साह में भरे थे। इस मौके पर बाबा बर्फानी की यात्रा में जा रहे लोगों को विदा व शुभकामनायें देने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों मौजूद थे।
बाबा बर्फानी के साथ कई धार्मिक स्थलों की होगी यात्रा
नगर से बस द्वारा शिव भक्तों का पहला जत्था रवाना हुआ। जिसमें शिव मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने विधि विधान से बाबा भोले नाथ की पूजा आरती कर बम बम भोले, काश्मीर की वादी में भोले नाथ की शादी में, भूखे को अन्न प्यासे को पानी जय हो बाबा बर्फानी के उदघोष के साथ शाम 5 बजे सुषमा हास्पिटल के सामने से यात्री बस को रवाना किया गया। इस मौके पर संजय पांडे, बॉबी मनोज यादव, संजय सिंह, प्रदीप वर्मा, रज्जन बैसवारा, आलोक सिंह, आनंद सभासद, संजय तिवारी, राजा हलवाई, अजय तिवारी, शिवा सहित अन्य लोगों ने मौके पर मौजूद रखकर भोले के भक्तों की यात्रा की मंगल कामना की।