1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी के पुलिस के खिलाफ नारेबाजी में मोदी को भी किया शामिल

यहां पर पुलिस का खौफ नहीं है अपराधियों को, धड़ल्ले से होती है वसूली

2 min read
Google source verification
यहां पर पुलिस का खौफ नहीं है अपराधियों को

यहां पर पुलिस का खौफ नहीं है अपराधियों को

उन्नाव. प्रशासन द्वारा तमाम उपाय करने के बाद भी हर तोड़ मेहनत कर रोजी-रोटी कमाने वाले टेंपो वाहन चालकों से वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है। विरोध करने पर वाहन वसूली करने वाले दबंग माफिया टेंपो चालकों के साथ मारपीट करने से भी नहीं चूकते हैं। जिस के विरोध में टेंपो चालकों ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर वसूली वह मारपीट करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परंतु कोतवाली पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न करने से आक्रोशित टेंपो चालकों ने लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर वाहन खड़े कर जाम लगा दिया और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। टेंपो चालकों का कहना था कि प्रशासन की उदासीनता के कारण वसूली करने वाले ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं। प्रशासन भी इनके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से टेंपो चालकों के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। सड़क पर नहीं दिखता है कानून का राज सड़क पर कानून का राज नहीं दिखता है हर कदम पर कानूनी तोड़ने वाले खुलेआम नजर आते हैं पुलिस इन कानून तोड़ने वालों को देख कर भी अनदेखा कर देती है। पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने गंगाघाट कोतवाली का निरीक्षण के दौरान अस्पष्ट निर्देश दिए थे कि उनके रहते हुए किसी भी प्रकार का अवैध कार्य नहीं होगा। लेकिन पुलिस अधीक्षक के निर्देश भी थाना व कोतवाली में तैनात प्रभारी व पुलिस अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। जगह जगह अवैध वसूली करने वाले अपनी दुकान सजाए बैठे हैं। टेंपो और ऑटो चालकों से जमकर वसूली होती है। वसूली के और भी अपने तरीके हैं। जिनमें स्लाटर हाउस आने वाले वाहनों को भी निशाने पर लिया जाता है और जमकर वसूली होती है। विरोध करने वालों के साथ की जाती है मारपीट गौरतलब है कि नवाबगंज टेंपो स्टैंड से उन्नाव के बीच लगभग आधा सैकड़ा टेंपो चलते हैं। वसूली करने वाले आराजक तत्व विक्रम चालकों से प्रति चक्कर ₹50 की वसूली करते हैं। जिसका टेंपो चालकों ने विरोध किया। विगत शुक्रवार को नवाबगंज से सवारियां बैठाकर उन्नाव की तरफ जा रही टेंपो चालक से टोकन के रूप में वसूली की जाने लगी। जिसका टेंपो चालक ने विरोध किया। इस पर वसूली करने वाले अराजक तत्वों ने विक्रम चालक को दौड़ा-दौड़ाकर सड़क पर पीटा। अजगैन कोतवाली क्षेत्र निवासी सचिन, सनी, मोनू आदि ने बताया कि उनके साथ उन्नाव में मारपीट की गई। जिसके विरोध में लगभग दो दर्जन टेंपो चालकों ने सदर कोतवाली वसूली करने वालों के खिलाफ तहरीर दी थी। परंतु कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे नाराज चालकों ने नवाबगंज कस्बे में लखनऊ कानपुर राजमार्ग जाम कर दिया और योगी के साथ मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। टेंपो चालकों के साथ हो रही अवैध वसूली जनपद मैं कई स्थानों पर टेंपो चालकों के साथ अवैध वसूली होती है। जिसमें पुलिस की मिलीभगत के आरोप लगा करते हैं। विक्रम चालकों का कहना है कि यही कारण है कि पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं करती है। गौरतलब है वसूली में एक मोटी रकम आती है। इसके साथ ही मंथली भी ली जाती है। अवैध वसूली से जमा रकम का बंदर बांट होता है और अराजक तत्वों से लेकर संबंधित लोगों तक रकम पहुंचती है। इस संबंध में टेंपो चालकों ने मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत करने वालों में मुन्नू विकास बबलू मोनू सनी सचिन सहित लगभग दो दर्जन विक्रम चालक शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग