26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं के अच्छे उत्पादन के लिए क्या-क्या जरूरी है, जानें सीएसएयू कृषि वैज्ञानिक की सलाह

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक ने गेहूं के अच्छे उत्पादन के लिए जरूरी उपाय बताएं हैं। असिंचित खड़ी फसल में 2 प्रतिशत यूरिया का छिड़काव करें। जानें ‌गेहूं के उत्तम उत्पादन महत्वपूर्ण सुझाव

less than 1 minute read
Google source verification
गेहूं के अच्छे उत्पादन के लिए क्या-क्या जरूरी है, जानें सीएसएयू कृषि वैज्ञानिक की सलाह

गेहूं के अच्छे उत्पादन के लिए क्या-क्या जरूरी है, जानें सीएसएयू कृषि वैज्ञानिक की सलाह

जाड़े के मौसम की मुख्य फसल गेहूं के अच्छे उत्पादन के लिए कृषि मौसम वैज्ञानिक ने सलाह दी है। जिनका मानना है कि गेहूं की बुवाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील पांडे ने बताया कि खरपतवार गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक है। इसलिए सावधानी पूर्वक इन्हें हटाकर खाद के गड्ढे में डाल देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में फर्जी वकील गिरफ्तार, कानूनी प्रक्रिया में धांधली का मामला

डॉक्टर सुनील पांडे ने बताया कि दो पौधों के बीच छिपे खरपतवार भूमि में उपलब्ध पोषक तत्वों का जमकर उपयोग करते हैं। जिससे मुख्य फसल गेहूं कमजोर हो जाती है। इसलिए खरपतवारों को निकाल लेना चाहिए।

उर्वरकों का प्रयोग संतुलित करें

उन्होंने बताया कि खरपतवार को खत्म करने वाले रासायनिक पदार्थ का उपयोग केवल 35 दिनों की फसल में ही करना चाहिए। इसके बाद किया गया प्रयास बेकार हो जाता है। इससे मेहनत और धन दोनों की बर्बादी होती है। उर्वरकों का उपयोग संतुलित किया जाए तो फसल के लिए काफी अच्छा होता है। खड़ी फसल में जो असिंचित हो। उसमें दो प्रतिशत यूरिया का छिड़काव कर सकते हैं। सिंचित फसल में ट्राप ड्रेसिंग पानी देने के बाद उर्वरकों का उपयोग किया जा सकता है।