9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव में 3.85 करोड़ का घोटाला: जिला विकास अधिकारी सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज

NRLM 3.85 crore scam उन्नाव में एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को मिलने वाली मदद पर डाका डाला गया है। इसमें 3. 85 करोड रुपए का घोटाला हुआ है। ‌जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वत: रोजगार सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
एनआरएलएम घोटाला

NRLM 3.85 crore scam उन्नाव में जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विकास अधिकारी, नोडल जिला मिशन प्रबंधक व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके ऊपर आरोप है कि सोशल मोबिलाइजेशन कैंपेन के आयोजन में तीन करोड़ 85 लाख 80 हजार रुपए का गबन किया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को प्रशिक्षण देने के साथ आवश्यक सामग्री भी देने की योजना थी। लेकिन लाभार्थी समूहों को यह लाभ नहीं मिला। यह गबन 18 अप्रैल 2023 से 30 जून 2024 के बीच किया गया है। सदर कोतवाली में आईपीसी की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की योजना: प्रत्येक ग्राम पंचायत से 25 परिवारों का होगा चयन, प्रतिवर्ष 1.25 लाख रुपए की हो जाएगी आमदनी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गांधीनगर निवासी अरविंद कुमार तिवारी ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर गबन की विस्तृत जानकारी दी है। तहरीर के अनुसार 3.85 करोड रुपए का घोटाला किया गया है। तत्कालीन उपायुक्त स्वत: रोजगार और वर्तमान जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पांडे, नोडल डीएमएम एसएमसीबी कार्यालय उपायुक्त स्वत: रोजगार उन्नाव और कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी को आरोपी बनाया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409, 506, 467, 468 और 471 में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पांडे नोडल जिला मिशन प्रबंधक नामजद और कार्यालय के अन्य अज्ञात शामिल हैं।

जिलाधिकारी के आदेश पर जांच

जांच के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर सीडीओ ने चार सदस्य टीम बनाई। जिसमें लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसी बीच संजय कुमार पांडे का प्रमोशन हो गया। एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की तरक्की का काम किया जाता है। जिले में संचालित 3558 स्वयं सहायता समूह को यह रकम बांटी जानी थी। प्रत्येक के हिस्से में 10 हजार रुपए आना था। लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिला। जिससे स्वयं सहायता समूह से जुड़ू महिलाओं में नाराजगी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब न्याय होने की उम्मीद है।