scriptसाक्षी महाराज को बम से मार देने की मिली धमकी, 57 साल के व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Once again Sakshi Maharaj received threats death | Patrika News
उन्नाव

साक्षी महाराज को बम से मार देने की मिली धमकी, 57 साल के व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई सर्विलांस टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उन्नावSep 28, 2021 / 11:58 am

Narendra Awasthi

साक्षी महाराज को बम से मार देने की मिली धमकी, 57 साल के व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साक्षी महाराज को बम से मार देने की मिली धमकी, 57 साल के व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बातचीत की और मिली धमकी की जानकारी दी। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने सर्विलांस के माध्यम से तत्काल टीम को सक्रिय किया कि मामले का खुलासा किया जाए। सर्विलांस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें

पिता वैक्सीन लगवा रहा है बेटा बता रहा है भाजपा की वैक्सीन – उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

विवादों में रहने वाले साक्षी महाराज को धमकी

सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी शनिवार शाम लगभग 4:09 से 4:20 के बीच एक नंबर से कई बार फोन आया। फोन उठाने पर सामने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी। साक्षी महाराज ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को दी। घटना की गंभीरता को समझते हुए एसपी ने तत्काल सर्विलांस टीम को सक्रिय किया। सर्विलांस टीम को जानकारी मिली की धमकी देने वाला सफीपुर क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने सफीपुर थाना क्षेत्र के किला बाजार निवासी सईद अहमद (57) को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि सफीपुर कोतवाली में धार्मिक विद्वेष फैलाने, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो