
Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लोगों में खुशी की लहर है। नर सेवा नारायण सेवा ने बड़े चौराहे पर ढोल नगाड़ों के बीच आतिशबाजी की। एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने बताया कि आज पहलगाम में अपनों को खोने वाले पारिवारिक जनों को राहत मिली होगी। जब आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना ने हमला किया। इस मौके पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। तिरंगा लहराकर भारत माता की जय के नारे लगे।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नर सेवा नारायण सेवा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बड़े चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ शंखनाद और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस मौके पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। संस्था के संस्थापक भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने बताया कि 22 अप्रैल को धर्म पूछ कर 26 नागरिकों को मारने की घटना हृदयविदारक थी। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने अपनी ताकत दिखाई और उसने बताया दिया कि आतंकी पाकिस्तान में भी सुरक्षित नहीं है।
विमल द्विवेदी ने बताया कि जिन कायर आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। ऑपरेशन सिंदूर से उन्हें ठंडक मिली होगी। जब आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमला किया गया। प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए विमल द्विवेदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय भारतीय सेना के साथ खड़ी है। इस मौके पर पूर्व सैनिक एके दीक्षित, सतीश बाजपेई, शवेद शुक्ला, अजय त्रिवेदी, राकेश राजपूत, अखिल मिश्रा, आरके मिश्रा, धर्मेंद्र शुक्ला सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
Published on:
07 May 2025 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
