27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला, बोले- गोलियों से न्याय दिया जा रहा

Opposition leader Mata Prasad Pandey said about Yogi Adityanath उन्नाव पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने लातों के भूत बातों से नहीं मानते और विद्यालय बंद करने को लेकर बयान दिया है।‌ उन्होंने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक ढंग से काम नहीं कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

Opposition leader Mata Prasad Pandey said about Yogi Adityanath उन्नाव पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने कहा था कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। माता प्रसाद पांडे ने कहा कि इस तरह की भाषा तानाशाही मानसिकता का परिचायक है। लोकतंत्र इन बातों से नहीं चल सकता है। यह सामंती मानसिकता की सोच है। ‌विद्यालय बंद करने पर उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की कमी को छुपा रही है। शिक्षा विरोधी नीति पर चल रही है। माता प्रसाद पांडे निजी कार्यक्रम भाग लेने के लिए आए थे।

विद्यालयों का विलय नहीं शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त करने की साजिश

उत्तर प्रदेश के उन्नाव पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि सरकार शिक्षकों की कमी को छुपा रही है।‌ 29600 विद्यालयों का विलय नहीं शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त करने की साजिश रच रही है। यह शिक्षा विरोधी नीति है। बच्चों को उनके गांव से दूर स्कूल भेजा जा रहा है। स्कूलों को मिलाकर अन्य को धूल में मिला दिया जाएगा। बच्चे दूर स्कूल में कैसे पढ़ने जाएंगे? यह शिक्षा को समाप्त करने की सुनियोजित साजिश है। ‌माता प्रसाद पांडे ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को शिक्षकों के साथ जोड़कर संख्या पर्याप्त बताई जा रही है। उन्होंने इसे जनता के साथ छल बताया।

पुलिस जनता की सेवक नहीं बाबा की सेवक

माता प्रसाद पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। जबकि हकीकत है कि सरकार लोकतांत्रिक तरीके से नहीं तानाशाही ढंग से कम कर रही है। पुलिस जनता की सेवक नहीं बाबा की सेवक बनके रह गई है। प्रदेश में कानून का राज नहीं बचा है। कभी भी किसी का घर गिरा दिया जाता है। गोलियों से न्याय देने की नियत अपनाई जा रही है। जो संविधान के खिलाफ है।