पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित है। मतपत्रों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है मतदाता को एक साथ चार पत्र दिए जाएंगे। जिनके माध्यम से मतदाता प्रत्याशियों का चयन करेंगे। मतपत्रों के विषय में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन को बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया था। जो अभी जमीनी हकीकत नहीं बन पाया है।