27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव 2021 मतदाता को मिलेंगे चार रंग के मतपत्र, जाने किस पद के लिए कौन सा मतपत्र

नीला, सफेद, गुलाबी, हरा मतपत्र पंचायत चुनाव में मिलेंगे मतदाताओं को, सभी मतपत्र अलग-अलग 4 पदों के लिए निर्धारित

less than 1 minute read
Google source verification
पंचायत चुनाव 2021 मतदाता को मिलेंगे चार रंग के मतपत्र, जाने किस पद के लिए कौन सा मतपत्र

पंचायत चुनाव 2021 मतदाता को मिलेंगे चार रंग के मतपत्र, जाने किस पद के लिए कौन सा मतपत्र

उन्नाव. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतपत्र भी रंग-बिरंगे होंगे। जिनके माध्यम से मतदाता जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और बीडीसी के पक्ष में मतदान करेंगे। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में 84 लाख से अधिक मतपत्र भेजे गए हैं। मतदान प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और 26 अप्रैल को मतदान होगा। 2 मई को रिजल्ट आएगा। डीपीआरओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा जबकि ग्राम प्रधान के लिए हरा मतपत्र बनाया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद और बीडीसी के लिए नीला मतपत्र बनाया गया है।

यह भी पढ़ें

कोविड-19 - अपडेट संक्रमित मरीजों की संख्या विस्फोटक, तीन दर्जन मोहल्ले प्रभावित

पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित है। मतपत्रों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है मतदाता को एक साथ चार पत्र दिए जाएंगे। जिनके माध्यम से मतदाता प्रत्याशियों का चयन करेंगे। मतपत्रों के विषय में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन को बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया था। जो अभी जमीनी हकीकत नहीं बन पाया है।

सदस्य व मतपत्रों का रंग

जिला पंचायत सदस्य - गुलाबी

ग्राम पंचायत सदस्य - सफेद

बीडीसी - नीला

ग्राम प्रधान - हरा