27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलाध्यक्ष को पैर छूने को मना किया, बोले कार्यकर्ता ऐसा नहीं करता है

प्रधानमंत्री द्वारा पैर छूने के बाद सुर्खियों में आए जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा कि वह तो केवल प्रधानमंत्री से आशीर्वाद लेना चाहते थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा करने से मना कर दिया। बोले कार्यकर्ता ऐसा नहीं करता है। अवधेश कटियार ने अपने अनुभव और अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में जानकारी दी।

2 min read
Google source verification
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलाध्यक्ष को पैर छूने को मना किया, बोले कार्यकर्ता ऐसा नहीं करता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलाध्यक्ष को पैर छूने को मना किया, बोले कार्यकर्ता ऐसा नहीं करता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ऐसे अप्रत्याशित कदम उठाते हैं। जिससे सामने वाला भी सुर्खियों में आ जाता है। बनारस में चाहे सफाई कर्मचारियों के साथ समय बिताना हो। इस बार पुरवा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा जिलाध्यक्ष ने राम दरबार भेंट किया। यहां तक सब ठीक था लेकिन जैसे ही उन्होंने प्रधानमंत्री से आशीर्वाद लेने के लिए पैर छुए, वैसे ही कुछ ऐसा घटनाक्रम हुआ कि एक बार फिर यह वाक्या चर्चा में आ गया। प्रधानमंत्री ने जिलाध्यक्ष को रोकते हुए कहा कि कार्यकर्ता ऐसा नहीं करता है और उन्होंने झुककर जिलाध्यक्ष के पैर छू लिये। प्रधानमंत्री द्वारा जिलाध्यक्ष के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस संबंध में बातचीत करने पर जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा कि यह बिल्कुल अप्रत्याशित था उन्होंने प्रधानमंत्री को राम दरबार भेंट करने के बाद संघ के प्रचारक के नाते उनके आशीर्वाद लेने के लिए पैर छुए थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता ऐसा नहीं करता है। और उन्होंने उनके पैर छू लिए।

जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा

एक सवाल के जवाब में अवधेश कटियार ने कहा कि वह पिछले 5 दिनों से प्रधानमंत्री की रैली के लिए मैदान तैयार करवा रहा था। उनकी इच्छा थी कि प्रधानमंत्री के पैर उन्नाव के जमीन में पड़ जाएं। इसी बीच मौके पर माताएं और बहनें आई और कहने लगी कि मेरे भगवान आने वाले हैं अगर दर्शन हो गए तो मेरा भाग्य निखर जाएगा। यही अनुभव उनका खुद का अपना था।

यह भी पढ़ें

जिस पिता को मंच से भगा पार्टी में कब्जा किया, अपनी सीट बचाने के लिए उन्हीं को मंच पर लायें - पीएम नरेंद्र मोदी

प्रारंभिक शिक्षा फर्रुखाबाद में हुई

अपने शिक्षा विषय में अवधेश कटियार ने बताया कि उन्होंने फर्रुखाबाद से उन्होंने हाईस्कूल और इंटर किया है। जबकि स्नातक की शिक्षा उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है। उन्होने कहा कि उनके पिता फर्रुखाबाद में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल थे। हाईस्कूल और इंटर उन्होंने बांगरमऊ से किया है और आगे की शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से हुई है। स्व. परशुराम कटियार 1945 में आरएसएस के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला संघचालक संभाग कार्यवाह के रूप में काम किया है।