21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात पुलिस टीम पर हुई फायरिंग से मचा हड़कंप, मुठभेड़ में दो को लगी गोली, चार गिरफ्तार

Police encounter ‌late night, two were shot उन्नाव में देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ से हड़कंप मच गया। जवाबी कार्रवाई में दो को गोली लगी है। कुल चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीओ ने घटना की जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

उन्नाव में देर रात पुलिस टीम पर उस समय फायरिंग हुई। जब वह चेकिंग अभियान चला रही थी। जवाबी कार्रवाई में दो अज्ञात को गोली लगी है। घेर बंदी करके पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन पर लूट की घटना करने का आरोप है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि एक और दो मई की रात को हुई लूट की घटना में शामिल थे। जिनके पास से लूटी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। घटना आसीवन थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देर रात कुल्हा पुलिया के पास पुलिस आसीवन पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान यूपी 35 नंबर की एक गाड़ी मौके से निकली। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो कार चालक ने गाड़ी भगा दी। यह देख पुलिस ने कार का पीछा किया। पुलिस को पीछे देख कार सवारों ने उतरकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो अज्ञात को गोली लगी। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ?

बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में चंदन निवासी जबन औरास, शुभम निवासी परिंदा थाना मांखी, तनवीर निवासी परिंदा थाना मांखी, अतुल निवासी पूरा बदियार थाना मांखी शामिल है। जिनके पास से एक पिस्टल, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि एक और दो मई की रात औरास थाना क्षेत्र के उमरी खेड़ा निवासी धीरज पाल पुत्र मूलचंद के साथ हुई लूट की घटना में वह लोग शामिल थे। दो घायलों का उपचार सीएचसी में चल रहा है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।