25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, देखें वीडियो

उन्नाव पुलिस ने काफी लंबे समय से संचालित असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है...

2 min read
Google source verification
Unnao Crime news

तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, देखें वीडियो

उन्नाव. जनपद की पुलिस ने काफी लंबे समय से संचालित असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। मौके से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। यह व्यक्ति इसी अपराध में चार बार जेल जा चुका है। लेकिन अपराधी है कि मानता नहीं। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी हसनगंज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह असलहा कैसे बनाता है और कहां इसको बेचता है? क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मौके से बने हुए और कई अन्य अधबने असलहे बरामद किये गये हैं। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उक्त कार्रवाई की है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी हसनगंज भीम कुमार गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अपने हमराही सिपाहियों के साथ प्रभारी निरीक्षक हसनगंज धर्मवीर सिंह ने न्यामतपुर बरौना थाना हसनगंज में छापा मारने की कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने गयारी उर्फ गया प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय शिवलाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। छापामार कार्रवाई के दौरान दो बने असलहा व कई अन्य बने असलहा बरामद किया। इस मौके पर असला बनाने की फैक्ट्री भी बरामद की गई। जिसमें छोटे औजारों से लेकर बड़े-बड़े औजार शामिल है। जिसमें एक अवैध तमंचा 315 बोर लोहे का, एक तमंचा 315 बोर लोहा और पीतल का, शस्त्र बनाने के औजार, धोकनी मशीन, एक ड्रिल मशीन,
एक पकड़ मशीन, एक लोहा काटने की मशीन, छेनी, सुम्मी, समसी, प्लास, पेचकस, रिंच, अवैध शस्त्र बनाने के सामान लोहा प्लेट, स्प्रिंग, नाल, एक खोखा कारतूस 315 बोर, दो नाल का सांचा शामिल है।

5 बार कर चुका है जेल की यात्रा
पकड़े गए अभियुक्त गयारी उर्फ गया प्रसाद विश्वकर्मा के खिलाफ इसके पूर्व भी पांच मुकदमा पंजीकृत हैं। जिसमें 1988, 1999, 2004 में 5 / 25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया था। 2004 में एक बार फिर 3 / 25 के अंतर्गत शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत गयारी को जेल भेजा गया था। 2011 में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत भी गयारी को गिरफ्तार किया गया था। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना हसनगंज धर्मवीर सिंह के साथ निरीक्षक अभिमन्यु मल्ले, उप निरीक्षक राम स्वारथ यादव, कांस्टेबल कमलेंद्र सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे।

वीडियो में देखें- क्या बोले- क्षेत्राधिकारी हसनगंज भीम कुमार गौतम...