26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव में पुलिस ने रिलायंस कंपनी का 24 हजार लीटर डीजल किया सीज, डीजल और पेट्रोल भी हुआ बरामद

Police seized 24 thousand liters, eight members arrested उन्नाव पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब 24000 लीटर डीजल भरे टैंकर को सीज किया। जो कानपुर के माती डिपो से बहराइच जा रहा था। टैंकर से डीजल की चोरी की जा रही थी। गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ‌

2 min read
Google source verification

Police seized 24 thousand liters, eight members arrested उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रक से डीजल और पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से टैंकर में 24 हजार लीटर डीजल, प्लास्टिक के ड्रम में 370 लीटर डीजल, 130 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ है। इसके साथ डीजल और पेट्रोल निकालने का सामान भी पुलिस को मौके से मिला है। ‌पकड़े गए अभियुक्त उन्नाव, बहराइच के रहने वाले हैं। अचलगंज थाना पुलिस को यह सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें: पहचान छुपा कर हिंदू लड़की से दोस्ती, बुर्का पहनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज

Police seized 24 thousand liters, eight members arrested अचलगंज थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक टैंकर आनंद नगर शुक्लागंज गंगा घाट स्थित बंद पेट्रोल पंप पर अवैध रूप से खड़ा है। जिससे डीजल निकाल कर बेचा जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। मौके पर टैंकर से डीजल निकाला जा रहा था। पूछताछ में जानकारी मिली कि टैंकर माती डिपो कानपुर देहात से डीजल लेकर बहराइच जा रहा था। 24 हजार लीटर डीजल रिलायंस कंपनी का है। ‌

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

Police seized 24 thousand liters, eight members arrested गिरफ्तार लोगों में टैंकर चालक मोहन तिवारी पुत्र रामचंद्र तिवारी निवासी सोहरयावां थाना पयागपुर बहराइच, हेल्पर मैनुद्दीन पुत्र गरीबे निवासी केसरगंज थाना केसरगंज बहराइच, सुशील कुमार पुत्र बच्चू शंकर, अरविंद शुक्ला पुत्र श्याम अवतार निवासी गण अचलगंज, अवधेश लोधी पुत्र रामावतार, पवन यादव पुत्र बब्बू निवासी गण अचलगंज, गंगा प्रसाद पुत्र बद्री प्रसाद निवासी पीपरखेड़ा थाना गंगा घाट योगेश सिंह चौहान पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी आनंद नगर शुक्लागंज को गिरफ्तार किया है।

टैंकर को सीज किया गया

Police seized 24 thousand liters, eight members arrested अचलगंज थाना पुलिस ने जिला पूर्ति अधिकारी को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिला पुर्ति निरीक्षक सदर शैलेंद्र सिंह की टीम ने कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने टैंकर को एमबी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक तफूज अहमद, उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल विमल कुमार, संजय भाटी, प्रवीण चौरसिया आदि शामिल थे।