
Police shot a cow slaughterer in an encounter, brought to district hospital उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गोकशी करने वालों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। जिसके पैर में गोली लगी है। जो बाजार में मांस बेच रहा था। जिसे पुलिस पकड़ने के लिए गई थी। लेकिन मांस बेचने वाले व्यक्ति ने पुलिस को देखते ही फायर कर दिया। मौके से अवैध तमंचा और छूरी भी बरामद हुई है। बगिया में गोवंश मिलने की सूचना पर पुलिस में यह कार्रवाई की है। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद की है। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ और कोतवाली प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस को सूचना मिली कि दिनेश की बगिया में गोवंश के अवशेष पड़े हुए हैं। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ, बांगरमऊ कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि फतेहपुर खालसा में सुरेंद्र कश्यप के आम के बाग में मांस बेचा जा रहा है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेरेबंदी की। इसी बीच पुलिस को देख मांस बेचने वाले व्यक्ति ने फायर कर दिया।
बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फतेहपुर खालसा के सुरेंद्र कश्यप के आम के बाग में एक व्यक्ति मांस बेच रहा था। पुलिस को देख उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गुल्लू उर्फ इलियास पुत्र एजाज निवासी इमलिया बाग को गोली लगी। जिसे उपचार के लिए आसानी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस को मौके से छूरी और अवैध असलहा भी बरामद हुआ है।
Updated on:
07 Oct 2024 05:19 pm
Published on:
07 Oct 2024 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
