5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public holiday: यूपी सरकार की 6 जनवरी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, सभी सरकारी कार्यालय कॉलेज रहेंगे बंद

Public holiday on 6 January उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, कॉलेज स्कूल बंद रहेंगे। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी सेवा पहले की तरह काम करते रहेंगे। ओपीडी 12 बजे तक चलेगी।

2 min read
Google source verification
6 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश

Public holiday on 6 January उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गुरु गोविंद सिंह जयंती के पावन अवसर पर 6 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। सोमवार को सभी सरकारी कार्यालय, कॉलेज, स्कूल बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जारी अवकाश तालिका के अनुसार गुरु गोविंद सिंह जयंती सोमवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर 6 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के मुख्य ग्रंथी ने बताया कि आज से प्रभात फेरी निकल जा रही है। 14 जनवरी को गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नगर कीर्तन जुलूस का भी आयोजन किया जाता है।

यह भी पढ़ें: कानपुर में पांच मंदिरों की खोज, शिवालय का शिवलिंग मिला गायब, मेयर ने अवैध कब्जा खाली करने को कहा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि सीएमओ कार्यालय बंद रहेगा।‌ लेकिन इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलेंगी। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व की भांति मरीजों को देखा जाएगा। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में ओपीडी 12 संचालित होंगी। अन्य सभी कार्यालय में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

14 जनवरी को लंगर का आयोजन

गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के संबंध में ग्रंथि गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा बलविंदर सिंह ने बताया कि आज से प्रभात तेरी शुरू हो गई है। 11 जनवरी तक प्रभात फेरी चलेंगी। 12 जनवरी को नगर कीर्तन जुलूस निकाला जाएगा। जो गुरुद्वारा से शुरू होकर छोटा चौराहा, सुंदर टॉकीज, दादा मियां चौराहा, आईबीपी होता हुआ वापस गुरुद्वारा पहुंचेगा।‌ 14 जनवरी को गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया जाएगा।

सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह

गुरु गोविंद सिंह की जयंती पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष 6 जनवरी को यह तिथि पड़ रही है। सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह का जन्म बिहार राज्य के पटना में हुआ था। जिन्होंने मुगलों के अत्याचार के खिलाफ युद्ध किया। उन्होंने सिख धर्म के लिए बाल, कड़ा, कच्छा, कृपाण, कंघा धारण करने का आदेश दिया था। इन्हें 'पांच काकर' कहते हैं।