सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में 8 साल की मासूम बच्ची रात भर गायब रही। क्यों सिटी ने बताया कि परिजनों के साथ रात भर उसे खोजा गया, नहीं मिली। सदर तहसील के पास वह मिली। पूछताछ के दौरान किशोरी ने बताया कि उसको मोहल्ले का ही रहने वाला युवक ले गया था। क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्रियों प्रभारी विमल द्विवेदी ने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध है।