Robber Looted PAC Jawan Mobile And Escaped उन्नाव में ट्रेनिंग करने आए पीएससी जवान का मोबाइल उसे समय लुटेरे छीन ले गए। जब वह सड़क पर बस का इंतजार कर रहा था। इस संबंध में पीएसी जवान ने बताया कि वह ट्रेनिंग सेंटर में फोन करके बताने के बाद कि आने में देर हो जाएगी मोबाइल जेब में रख रहा था। इसी बीच तीन युवक आए और मोबाइल छीनकर भाग गए। पीएसी जवान से मिली तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। सीओ सिटी ने बताया कि एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो की तलाश जा रही है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ट्रेनिंग के लिए अमन चौधरी को काली मिट्टी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर उन्नाव भेजा गया था। ट्रेन से उतरने के बाद वह हरदोई पुल के पास स्थित प्रकाश गेस्ट हाउस के निकट खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था। अमन चौधरी ने बताया कि देरी हो जाने के कारण वह ट्रेनिंग सेंटर में फोन करके बता रहा था कि आने में देर हो जाएगी। बातचीत होने के बाद वह मोबाइल जेब में रखने जा रहा था। इसी बीच भी तीन लुटेरे आए और मोबाइल लूट कर चले गए। तीनों मोटरसाइकिल से थे।
इस संबंध में उन्होंने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बीएनएस की धारा 309 (4) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्राधिकारी नगर सोनम सिंह ने बताया कि पीएसी जवान के साथ हुई लूट की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक लुटेरे अमित लोधी पुत्र फूलचंद लोधी को निवासी लोधनहार थाना दही को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से घटना में शामिल मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है। दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में लगाई गई है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
16 Jun 2025 08:24 pm