20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने गृहमंत्री से मांगी Z plus security, फोन पर मिली उन्हें ऐसी धमकी

उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने लगातार जान से मारने की मिल रही धमकियों के चलते गृहमंत्री राजनाथ सिंह से जेड प्लस सिक्योरिटी सुरक्षा की मांग की है।

2 min read
Google source verification
Sakshi Maharaj

Sakshi Maharaj

उन्नाव. उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने लगातार जान से मारने की मिल रही धमकियों के चलते गृहमंत्री राजनाथ सिंह से जेड प्लस सिक्योरिटी सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने गृहमंत्रालय को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सोमवार दोपहर 12:35 और शाम 06:49 बजे फोन पर उन्हें जान से मारने व बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकियां उन्होंने मोबाइल नंबर 09579862096 और +61762745 से मिली है। फोन करने वाले ने खुद को महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला मुहम्मद अंसार बताया है। उनका कहना है कि भारत सरकार के पास पूरी जानकारी है। उन्होंने बताया कि इसके पहले धमकी देने वाले ने अपना नाम नहीं बताया था, लेकिन इस बार उसने अपने नाम का खुलासा किया है। आपको बता दें कि वर्तमान में सांसद साक्षी महाराज को भारत सरकार द्वारा जेड वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। और इससे पहले उन्हें 24 नवंबर को भी कई बार जान की धमकी मिली थी। फोन करने वाले ने खुद को डी-कंपनी से जुड़ा हुआ बताया था और साक्षी महाराज को राम मंदिर मु्द्दे पर बोलने से मना किया था। साथ ही कहा था कि ऐसा करने पर उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। राम मंदिर मुद्दे के साथ ही उन्नाव से भाजपा सांसद ने जामा मस्जिद तोडऩे पर मूर्तियां निकलने का विवादित बयान भी दिया था। जिसके बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी की राममूर्ति निर्माण घोषणा पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस के सबसे बड़े बयान ने मचा दिया हड़कंप, भाजपा के प्लान पर फिरा पानी

सांसद ने पत्र में कहा यह-

सांसद साक्षी महाराज ने बताया कि वह सोमवार को नई दिल्ली में थे। उसी दौरान दोपहर 12.35 पर उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया। फोने करने वाले ने खुद को महाराष्ट्र का मुहम्मद अंसार अकोला बतााया और जान से मारने की धमकी दी। शाम 6:49 बजे फिर उनके पास इंटरनेट कॉल आई जिसमें उन्होंने जान से मारने व बम से उड़ाने की धमकी दी गई। उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों को पत्र भेजकर कहा कि वह पहले से ही आतंकियों के निशाने पर हैं। जिस पर उन्हें जेड वाई प्लस सुरक्षा मिली हुई है। सांसद ने अब जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- आनन-फानन में बढ़ानी पड़ गई इकबाल अंसारी की सुरक्षा, सीएम योगी ने दिए निर्देश, घर को किया गया किले में तब्दील